धार एक ही दिन में आवारा स्वान(कुत्ते) ने कुक्षी में करीब 25 लोगों पर हमला कर काटा घायल व्यक्तियों को शासकीय सिविल हॉस्पिटल मैं प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। कुत्ते की काटने की घटना कुक्षी के सबसे व्यस्तम क्षेत्र कचहरी चौक अलीराजपुर सहित अन्य जगहों पर हुई । जहां पर कुत्ते ने राहगीरों को अपना निशाना बनाया। कुत्ते की काटने की घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।आपको बता दे कि कुक्षी में इन दिनों आवारा कत्तों की भरमार है जो राहगीरों की परेशानी का कारण बन रहे हैं। नगर पालिका अधिकारी मायाराम सोलंकी ने बताया कि कुत्ते को पकड़ने के लिए नगर पालिका की टीम सूचना मिलते ही निकल चुकी थी इधर विकासखंड चिकित्सालय अधिकारी डॉ अभिषेक रावत ने बताया कि लगभग 20 लोग अस्पताल पहुंचे हैं वहीं पांच लोगों को कुत्ते द्वारा काटे जाने की सूचना और मिली है सिविल अस्पताल में उपचार के लिए रेबीज इंजेक्शन भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है और मरीज का उपचार जारी है।
