News

धार।जिले में जप्त करोड़ों की अवैध शराब पुलिस ने नष्ट करी ।

WhatsApp
Facebook
Twitter

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के विभिन्न थानों में रखी हुई कुल 22 प्रकरणों की अवैध जप्त 69853.62 बल्क लीटर शराब कीमती 2,38,22,996/-रुपये की नष्टीकरण की कार्यवाही संपन्न की गई।

🟣 धार पुलिस व्दारा वर्ष 2001 से वर्ष 2025 तक विगत 25 वर्षों से थानों पर रखी अवैध जप्त शराब का किया नष्टीकरण।
🔵 वर्षो से जप्त करोडो रुपये की अवैध शराब का नष्टीकरण अनुभाग धार, बदनावर, कुक्षी व धामनोद में किया गया।
🟢 तय प्रक्रिया व अनुमति के पश्चात किया गया जप्त शुदा शराब का नष्टीकरण।
🟡 अनुभाग धार, धामनोद, कुक्षी, बदनावर के थानों पर वर्षों से रखी अवैध जप्त शुदा शराब के कुल 22 प्रकरणों की 69,853.62 बल्क लीटर शराब कीमती 2,38,22,996/-रुपये को नष्ट किया गया।
मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना व्दारा प्रदेश के समस्त पुलिस अधीक्षको को प्रदेश स्तर की समीक्षा बैठक में थानों पर वर्षो से रखी शराब के नष्टीकरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) जोन इंदौर श्री अनुराग व पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) रेंज इन्दौर श्री निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन व पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर के मार्गदर्शन में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को थानों पर कई वर्षो से रखी अवैध जप्त शराब के नष्टीकरण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 26.07.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ट्रेचिंग पांईट पर थाना कोतवाली,सादलपुर के 02 प्रकरण, थाना कानवन परिसर में थाना कानवन 01 प्रकरण, थाना कुक्षी क्षेत्रान्तर्गत मरीमाता के पास उरी नदी कापसी रोड़ कुक्षी पर थाना कुक्षी, थाना डही, थाना बाग, थाना टाण्डा के कुल 16 प्रकरण, थाना धामनोद क्षेत्रान्तर्गत थाना धामनोद के कुल 03 प्रकरण की कुल 69,853.62 बल्क लीटर शराब कीमती 2,38,22,996/-रुपये की अवैध जप्त शुदा शराब ( बीयर, देशी शराब, अग्रेंजी शराब, व कच्ची महुँआ शराब इत्यादि) का नष्टीकरण विधिक प्रक्रिया के अन्तर्गत पुलिस व राजस्व के राजपत्रित अधिकारियों, आबकारी व पुलिस कर्मचारियों की उपस्थित में किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थानों पर वर्ष 2001 से वर्ष 2025 तक के प्रकरणों की रखी हुई अवैध जप्त शराब का नष्टीकरण किया गया हैं। उक्त कार्यवाही होने से वर्षो से लगातार एक ही जगह शराब के रखे होने से थानो को बदबु और शराब रिसाव से होने वाली गंदगी से मुक्त कर नष्टीकरण की कार्यवाही की गई हैं।

जिला धार के थानावार की गई शराब नष्टीकरण की कार्यवाही का विवरण
क्रमांक थाना कुल प्रकरण कुल मात्रा
(बल्क लीटर में) कुल कीमत
01 कोतवाली 01 580 70000
02 कानवन 01 172.8 72500
03 सादलपुर 01 8732 8136960
04 कुक्षी 05 45745 12848880
05 बाग 04 2896 292840
06 टाण्डा 06 2609.88 708078
07 डही 01 396 96800
08 धामनोद 03 8721.94 1596938
महायोग 22 69853.62 23822996
आगामी दिनो में भी जिले के समस्त थानों व चौकियों पर रखी अवैध जप्त शराब का विधिक प्रक्रिया के अन्तर्गत निराकरण कर नष्टीकरण की कार्यवाही की जावेगी।

Recent Comments

No comments to show.