धार जिला सराफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी मीटिंग संपन्न*
*गत दिवस धार में जिला सराफा के कार्यकारणी की बैठक होटल रुद्राक्ष में हुई ।
*कार्यक्रम का आरंभ जिला अध्यक्ष पराग जी अग्रवाल एवं सभी तहसील अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।बैठक में स्वागत भाषण जिला महामंत्री सुनील शर्मा ने दिया। संचालन जिला महामंत्री अजय जी लुहाड़िया ने किया।*
*कार्यक्रम में धार,धरमपुरी,धामनोद,कुक्षी डही ,मनावर,गंधवानी,सरदारपुर धामनोद ,बगड़ी ,राजोद, रिंगनोद आदि सभी तहसीलों से पदेन जिला पदाधिकारी पधारे*
*बैठक में जिला अध्यक्ष द्वारा साहूकारी लाइसेंस एवं हॉलमार्क के नए नियमों की जानकारी दी। मीटिंग में जिला सम्मेलन करने ,प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर रक्त दान शिविर लगाना,धारा 411,12 पर ओर पारिवारिक मिलन समारोह,संगठन की मजबूती के साथ विभिन्न प्रस्ताव पर विचार कर ,सभी की सहमति से प्रस्ताव पास किए गए*।
*कार्यक्रम के अंत में आभार जिला महामंत्री बालकृष्ण जी महाजन धऱमपूरी द्वारा किया गया। जिसके बाद सभी का सहभोज हुआ*। *यह जानकारी जिले के मीडिया प्रभारी आशीष सोनी ने दी*।
*गत दिवस धार में जिला सराफा के कार्यकारणी की बैठक होटल रुद्राक्ष में हुई ।
*कार्यक्रम का आरंभ जिला अध्यक्ष पराग जी अग्रवाल एवं सभी तहसील अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।बैठक में स्वागत भाषण जिला महामंत्री सुनील शर्मा ने दिया। संचालन जिला महामंत्री अजय जी लुहाड़िया ने किया।*
*कार्यक्रम में धार,धरमपुरी,धामनोद,कुक्षी डही ,मनावर,गंधवानी,सरदारपुर धामनोद ,बगड़ी ,राजोद, रिंगनोद आदि सभी तहसीलों से पदेन जिला पदाधिकारी पधारे*
*बैठक में जिला अध्यक्ष द्वारा साहूकारी लाइसेंस एवं हॉलमार्क के नए नियमों की जानकारी दी। मीटिंग में जिला सम्मेलन करने ,प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर रक्त दान शिविर लगाना,धारा 411,12 पर ओर पारिवारिक मिलन समारोह,संगठन की मजबूती के साथ विभिन्न प्रस्ताव पर विचार कर ,सभी की सहमति से प्रस्ताव पास किए गए*।
*कार्यक्रम के अंत में आभार जिला महामंत्री बालकृष्ण जी महाजन धऱमपूरी द्वारा किया गया। जिसके बाद सभी का सहभोज हुआ*। *यह जानकारी जिले के मीडिया प्रभारी आशीष सोनी ने दी*।