News

धार।केंद्रीय विद्यालय धार के प्रांगण में आज एक अत्यंत प्रेरणादायक और पर्यावरण-हितैषी पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया।

WhatsApp
Facebook
Twitter

केन्द्रीय विद्यालय में हुआ भव्य पौधारोपण अभियान

धार, 26 जुलाई 2025:
केन्द्रीय विद्यालय, धार के प्रांगण में आज एक अत्यंत प्रेरणादायक और पर्यावरण-हितैषी पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम विद्यालय की छात्रा अस्मिता एवं समृद्धि गौड़ के पिताजी ने उनके बड़े भैया स्व लोकेश डांगुर (गौड़) की पुण्यतिथि और कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित किया, जिसका उद्देश्य प्रकृति के प्रति प्रेम और पौधों के महत्व को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर परिजनों ने विद्यालय को अमरूद, जामुन, सीताफल, आँवला, कनेर, गुड़हल और मोगरा सहित कई अन्य प्रकार के पौधे दान किए। इन पौधों को विद्यालय परिसर में लगाने के लिए कक्षा 1 से 6 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्रिशा, श्रेष्ठा , आराध्या खुशाली, वर्णित, परितोष, युक्ति, जैसे छात्रों ने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री नीरज अस्थाना ने किया, जिन्होंने विद्यार्थीयो की सहयोग से पहला पौधा रोपित कर विद्यार्थियों को वृक्षों का महत्व ओर मानव जीवन पर प्रभाव को समझाते हुए इनकी देखभाल के लिए प्रेरित किया। इस पौधारोपण में प्रधानाध्यापिका दीपशीखा कुमावत, वरिष्ठतम शिक्षिका अर्चना शर्मा, श्री प्रजापति कैलाश राम और अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों के साथ मिलकर सहयोग किया। सभी ने मिलकर पौधे लगाए और इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया ।
इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को पौधों के नाम, गुण , महत्व और वृक्षारोपण की प्रक्रिया के बारे में जानने का अवसर मिला। यह अभियान छात्रों में पौधों और प्रकृति की देखभाल तथा उनके प्रति प्रेम जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को विकसित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध हुआ। इस पहल ने न केवल विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाया, बल्कि भावी पीढ़ियों में पर्यावरण संरक्षण की भावना भी जगाई।
इस कार्यक्रम में हिन्द शक्ति संस्था सदस्य केशव पाटीदार, दिनेश चौहान, राकेश दामके आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की जानकारी पी एम श्री के. विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार ने दी।