News

धार। पूर्व विधायक पाटीदार के निधन पर भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा ने श्रद्धांजलि दी।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*पूर्व विधायक पाटीदार के निधन पर भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा ने श्रद्धांजलि दी*

*हम सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जीवटता और मार्गदर्शन से सीखने की जरूरत है- संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम*

*खेमराज पाटीदार सहकारिता के बड़े जानकार थे -केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा*

धार। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष किसान नेता श्री खेमराज पाटीदार का 20 जुलाई को बदनावर विधानसभा के ग्राम गजनोद में असमय निधन हो गया था।
25 जुलाई शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में शाम 4 बजे भाजपा संयुक्त भाजपा जिला संगठन धार द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा,भाजपा संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम,भाजपा जिलाअध्यक्ष महंत निलेश भारती, ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार समेत पूर्व मंत्री,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व विधायक भाजपा नेताओं ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया।
खेमराज पाटीदार जी की श्रद्धांजलि सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता खेमराज जी आज हमारे बीच में नहीं रहे यह पार्टी के लिए निश्चित ही बड़ी क्षति है। सहकारिता के बड़े जानकार थे । हमेशा किसानों की चिंता करते थे और नए कार्यकर्ता कैसे पार्टी से जुड़े इसकी भी चिंता करते थे।
संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने कहा कि हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और हम सभी के मार्गदर्शक खेमराज जी आज हमारे बीच नहीं रहे यह बड़ी ही दुखद घड़ी है। हम सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जीवटता और मार्गदर्शन से सीखने की जरूरत है।
भाजपा जिलाअध्यक्ष निलेश भारती ने कहा खेमराज जी किसान, गरीब, वंचितों के नेता थे हमने आदरणीय खेमराज जी से बहुत सीखा है । कैसे एक छोटे कार्यकर्ता को आगे बढ़ाना हे इसकी चिंता वो हमेशा करते थे। ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार ने कहा खेमराज दादा की पार्टी और समाज में एक अलग पहचान थी। भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ने कहा आज हमने पार्टी के एक बड़े नेता को खो दिया। खेमराज पार्टी के लिए हमेशा खड़े रहते थे।
पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पटोदिया ने कहा कि खेमराज जी का स्नेह सभी कार्यकर्ताओं पर समान रूप से था । मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को भी उनका स्नेह सदा मिलता रहा ।
राजवर्धन सिंह दत्तीगाव ने कहा खेमराज जी का योगदान भारती जनता पार्टी में रहा है। उनका सहयोग मुझे हमेशा मिलता रहा। उनकी जाने की क्षति निश्चित ही बड़ी है।
इस दौरान पूर्व मंत्री रंजना बघेल पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और जगदीश मुवेल विधायक नीना वर्मा पूर्व सांसद छतर सिंह दरबार पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु राठौर विनोद शर्मा दिलीप पटोदिया मनोज सोमानी भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल वेल सिंह भूरिया महेंद्र सिंह चाचू बना मुकाम सिंह निगवाल अशोक जैन डॉ शरद विजयवर्गीय नरेश राजपुरोहित ने भी संबोधित किया। संचालन श्याम नायक ने किया। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।

 

Recent Comments

No comments to show.