News

धार नगर में गाय माता,सांडों, श्वानो का आतंक लापरवाह नगर पालिका निरंकुश प्रशासन,पार्षद श्रीमती ठाकुर

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार नगर में गाय माता,सांडों, श्वानो का आतंक लापरवाह नगर पालिका निरंकुश प्रशासन,पार्षद श्रीमती ठाकुर
धार निप्र:- धार नगर में दिन प्रतिदिन गाय माता की संख्या बढ़ती जा रही है कही भी झुंड के रूप में दस,बीस की संख्या में नगर में देखी जा सकती है जो की नगर के गौ पालक माताओं का उपयोग कर नगर में छोड़ देते है जिनके साथ साथ आवारा सांड घूमते रह कर आए दिन नगर की व्यस्तम मार्गो में झगड़ते पाए जाते है जो कही किसी के घर में घुसते है कही गाड़ियों का नुकसान करते है और कभी कभी तो इनकी चपेट में आकर जान माल का भी नुकसान हो रहा है। जिस पर नगर पालिका का लापरवाही स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
उक्त आरोप लगाते हुए पार्षद श्रीमती सारिका अजय सिंह ठाकुर ने कहा की इस विषय में मेरे द्वारा कई बार पूर्व में भी नगर पालिका में परिषद में आवाज उठाते हुए अधिकारी सहित पत्र और बैठकों में जिलाधीश महोदय ,अनुविभागीय अधिकारी महोदय को भी अवगत कराया गया।किंतु इस लापरवाह नगर पालिका के साथ साथ प्रशासक भी पूर्णतः निरंकुश हो चुका है।कई जगह गाय माता के झुंड,आवारा सांड, और श्वानो के झुंड नगर में नजर आते है। ऐसा लगता है नगर में जनता कम आवारा मवेशी ज्यादा हो गए है।
श्री मति ठाकुर ने आगे कहा की श्रावण के पवित्र माह से हिंदुओं के उत्सवों प्रारंभ हो रहे है।जो की शिव की सवारी के साथ कई धार्मिक झुलस भी निकलना है जिस पर इनकी लापरवाही से पशुओं की बढ़ती संख्या के कारण कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है ।साथ ही नगर में श्वानो की संख्या भी बहुत संख्या में बढ़ती जा रही है ।जिस हेतु नगर पालिका द्वारा नसबंदी अभियान भी चलाया जा रहा है,जो की ऊट के मुंह में जीरे के समान है।जिसमें जितने श्वानो की नसबंदी की जाएगी उससे कई ज्यादा तो संख्या पुनः बढ़ जाएगी जिसकी भी राशि बढ़ाई जानें की आवश्यकता है।
पार्षद श्रीमती ठाकुर ने उत्सवों को देखते हुए गाय माता ,आवारा सांडों, को पकड़ कर कार्यवाही करते हुए श्वानो की नसबंदी की राशि बढ़ाई भी बढ़ाई जाए,अन्यथा नगर पालिका के खिलाफ जनता को साथ ले जन जागृति कर समस्या के हल नहीं होने तक इस सोए हुए प्रशासन को जगाने हेतु क्रम बंध आंदोलन किया जाएगा।

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.