News

धार। राजस्थान में लहराया धार ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने परचम।

WhatsApp
Facebook
Twitter

राजस्थान में लहराया धार ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने परचम

जयपुर में आयोजित 3rd भगवान निम्बार्क ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025
20 से 22 जुलाई को राजस्थान में संपन्न हुई । जिसमें धार मध्य प्रदेश के ताइक्वांडो खिलाड़ियों इस प्रतियोगिता में भाग लिया एवं प्रदर्शन करते हुए 17 पदक धार के नाम किए । यह प्रतियोगिता सबजूनियर, कैडेट , जूनियर व सीनियर के मध्य हुई ।इस प्रतियोगिता में धार के ताइक्वांडो कोच श्री गगन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सूची इस प्रकार है: सब-जूनियर वर्ग कर्तव्य ठाकुर – गोल्ड (21 किग्रा) , अविश पटूड – गोल्ड (23 किग्रा) , सार्थक नागर – सिल्वर (27 किग्रा) ,विवान मादाविद्या – सिल्वर (38 किग्रा) ,आराध्य शर्मा – ब्रॉन्ज (41+ किग्रा) , ख्याति राणा – ब्रॉन्ज (32 किग्रा) । कैडेट वर्ग : शुभम डोडिया – गोल्ड (33 किग्रा), यश भाभर – गोल्ड (35 किग्रा) तनिष्क पंवार – सिल्वर (35 किग्रा) दिव्यराज वैष्णव – ब्रॉन्ज (41+ किग्रा) , लक्ष्य सोलंकी – गोल्ड (41+ किग्रा), दीक्षा डावर – ब्रॉन्ज (37 किग्रा),विनीता बारिया – ब्रॉन्ज (53 किग्रा) ।
जूनियर वर्ग : सौम्या भदौरिया – गोल्ड (52 किग्रा) मानसी पंचोली– ब्रॉन्ज (42 किग्रा) सीनियर वर्ग : हर्षिता चौहान – सिल्वर (44 किग्रा) भावना यादव – ब्रॉन्ज (63 किग्रा) । इसके अतिरिक्त मितेश सिसोदिया और स्पर्श कनाडे ने भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। सभी बच्चे को धार पहुंचने पर पालकगण द्वारा भव्य स्वागत किया गया धार ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रवीण तोमर व सभी पालकगण ने विजेता खिलाड़ियों को जीत की हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Recent Comments

No comments to show.