*पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार दिनांक 15 से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” विषयक विशेष जागरुकता अभियान के तहत आज दिनांक को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों पर व्याख्यान, शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं लघु फिल्म प्रदर्शन कर विद्यार्थियों व आमजन को जागरुक किया गया।*
🟪 धार पुलिस व्दारा “नशे से दूरी है जरूरी’’ नशे के प्रति जन-जागरूकता अभियान के तहत स्कूल/कॉलेज व कोचिंग क्लासेस में लगाई, नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता की पाठशाला।
🟩 छात्र-छात्राओं , युवाओ एवं किसानो व्दारा नशामुक्ति की शपथ लेते हुए, लिया हमेशा नशा न करने का संकल्प।
🟦 बच्चों को विडियों फिल्म दिखा व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर, किया नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरुक।
🟧 कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नशीले पदार्थो के दुष्प्रभाव, समाज पर पड़ने वाले परिणाम की जानकारी देकर किया जागरुक।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आमजन में नशे के गंभीर परिणामों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु प्रदेशव्यापी 15 दिवसीय (15.07.25 से 30.07.25 तक) “नशे से दूरी है जरूरी’’ नशे के प्रति जन-जागरूकता अभियान का आयोजन प्रदेश के समस्त जिलों में चलाया जा रहा है। पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर के मार्गदर्शन में समस्त एसडीओपी/नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों व्दारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को धार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके तहत-
🟣 पुलिस थाना पीथमपुर व्दारा वाहन चैगिंक के दौरान आमजनो को रोककर नशे से दुरी है जरुरी के सम्बन्ध मे समझाईश देकर जागरुक किया एवं सार्वजनिक स्थान पर राहगिरो को एकत्रित कर नशे से दुर रहने की शपथ दिलवाई गई ।
🟤 पुलिस थाना सेक्टर नम्बर-1 द्वारा शिव-पार्वती विद्यालय हाउसिंग बोर्ड काँलोनी पीथमपुर मे छात्र छात्राओ को नशे से दुरी है जरुरी के सम्बन्ध मे समझाईश देकऱ जागरुक किया एवं उन्हे नशे से दुर रहने की शपथ दिलाई गई ।
🟠 पुलिस थाना तिरला द्वारा शासकीय सोसायटी मे राहगिरो एवं किसानो को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई । कार्यक्रम में करीब 70-80 किसान एवं ग्रामिण उपस्थित रहे ।
🟡 पुलिस थाना माण्डव द्वारा शा.मा.वि. मालीपुरा मे छात्र छात्राओ को नशे से दुरी है जरुरी क सम्बन्ध मे समझाईश देकर जागरुक किया एवं उन्हे नशे से दुर रहने की शपथ दिलाई गई ।
🟢 पुलिस थाना गंधवानी एवं राजोद पुलिस द्वारा कस्बो एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे जाकर अलग- अलग स्थानो पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई ।
🔵 पुलिस थाना अमझेरा द्वारा शा.बा.उच्च.हायर सेकेंडरी स्कुल दसई मे नशा मुक्ती अभियान के तहत नशे से दुरी है जरुरी के सम्बन्ध मे स्कुल के छात्र छात्राओ को नशे के दुष्प्रभावो के बारे मे समझाईश दी एवं नशे से दुर रहने की शपथ दिलाई ।
धार पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी’’ विशेष जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत नशे के गंभीर दुष्परिणामों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु जिले के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत नगर, कस्बो, भीड़ भाड वाले ईलाको, हाट-बाजारो, मुख्य चौराहो, स्कूल-कालेज, लायब्रेरी आदि संस्थानो में नुक्कड़, नाटक, पेम्पलेट्स, प्रचार वाहन आदि माध्यम से नशे के गंभीर दुष्परिणामों के प्रति आमजन जागरुक किया जा रहा है।