News

धार।ब्राह्मण समाज राजनीतिक चेतना जागृत कर सवर्ण  एकता स्थापित करे-चतुर्वेदी।

WhatsApp
Facebook
Twitter
ब्राह्मण समाज राजनीतिक चेतना जागृत कर सवर्ण  एकता स्थापित करे-चतुर्वेदी
महू के जानापाव में जुटे विप्र बंधु ,समाज हित के कई प्रस्तावों पर हुई बात
धार/ ब्राह्मण समाज संपूर्ण मध्य प्रदेश में जन जागरण कर ब्राह्मणों के बीच राजनीतिक चेतना जागृत कर अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करते हुए संपूर्ण सवर्ण समाज के बीच एकता स्थापित करने का कार्य करेगी ।उक्त वक्तव्य संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ने भगवान परशुराम की प्रकट स्थल जाना पाव मऊ में मध्य प्रदेश ब्राह्मण समाज जागो ब्राह्मण जागो हुंकार यात्रा एवं प्रादेशिक सम्मेलन में उपस्थित ब्राह्मणों के बीच व्यक्त किए । पहली बार संपूर्ण मध्य प्रदेश की ब्रह्म शक्ति द्वारा आयोजन जागो ब्राह्मण जागो हुंकार यात्रा के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश से हजारों ब्राह्मणों ने भगवान परशुराम के प्रकट स्थल जानापाव पर एकत्रित होकर अपनी ब्रह्म शक्ति का परिचय दिया।
समाज विकास पर हुई बात…..
इस अवसर पर ब्राह्मणों के कल्याण उत्थान और उनके विकास के लिए कई सुझाव प्रस्ताव ज्ञापन के माध्यम से भगवान परशुराम को समर्पित कर उसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मुख्यमंत्री राज्यपाल को भेजी गयी ज्ञापन में सवर्ण आयोग का गठन करने परशुराम जन्मोत्सव पर शासकीय अवकाश घोषित करने योग्यता आधारित पदों पर आरक्षण समाप्त करने एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने ईडब्ल्यूएस कोटे को 25% करने शैक्षणिक एवं शासकीय सेवाओं में ईडब्ल्यूएस के चयनित विद्यार्थियों को अन्य वर्गों के समान सुविधाएं प्रदान करने अन्य वर्गों की भांति ब्राह्मण विद्यार्थियों को आयु सीमा में छूट देने एवं छात्रवृत्ति प्रदान करने फीस में छूट दिए जाने कोचिंग फीस प्रदान करने, ईडब्ल्यूएस आय प्रमाण पत्र की समय सीमा 5 वर्ष करने तथा समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन समाप्त करने,  शिक्षा एवं शासकीय सेवा विधायिका में पंचायत से लगाकर स्थानीय निकाय विधानसभा लोकसभा में अनारक्षित सीटों को केवल सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित करने मंदिरों का शासकीय नियंत्रण समाप्त करने मंदिर भूमि नीलामी बंद करने तथा नियंत्रण समाप्त होने तक पुजारी को मानदेय में ₹10000 प्रति माह बढ़ाए जाने एवं पुजारी नियुक्ति वंश परंपरा अनुसार करने शासकीय सेवाओं में पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने शासकीय सेवाओं में बैकलॉग सिस्टम समाप्त करने तथा क्रीमी लेयर व्यवस्था को लागू करने संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए गुरुकुलखोलने एवं ब्राह्मण सवर्ण छात्रावास खोलना तथा प्रदेश में ब्राह्मण अत्याचार एवं उत्पीड़न पर रोक लगाई जाने एवं विगत वर्षों में पीड़ित हिंसा ग्रस्त ,मृत, अपराधिक हत्याओं आकस्मिक  दुर्घटनाओं में पीड़ित ब्राह्मण परिवारों का सर्वे कर उन्हें आर्थिक शासकीय सहायता प्रदान करने आदि मांगों को सम्मिलित करते हुए सभी मांगों के संबंध में प्रस्ताव ध्वनि मत से  पास किए गए
यह थे मौजूद…..
इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री तरुण उपाध्याय पंडित हेमंत व्यास परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला इंदौर यात्रा के प्रभारी नर्मदा शंकर भार्गव गुना ग्वालियर सुधीर शर्मा हरदा त्रिशूल शिवगण वाहिनी के संस्थापक आदित्य नागर उज्जैन राकेश चतुर्वेदी भोपाल सुनील पांडे भोपाल, अवधेश उर्मिलिया कटनी, डॉ. अशोक शास्त्री , धर्मेंद्र जोशी प्रवीण शर्मा धार, रवि त्रिवेदी सरदारपुर, मनमोहन शर्मा रायसेन, कविता द्विवेदी पीथमपुर, रामस्वरूप पांडे इंदौर, संतोष कुमार दुबे बिना,  दिलीप शर्मा ,संतोष जोशी शाजापुर, उज्जैन से रविंद्र भारद्वाज चंद्रशेखर शर्मा शैलेश दुबे पार्षद शिवेंद्र तिवारी अर्पित दुबे ईश्वर अग्निहोत्री ओमप्रकाश जोशी मुक्तेश त्रिवेदी वीरेंद्र त्रिवेदी यश जोशी गौरव उपाध्याय तुषार जोशी महेंद्र उपाध्याय भूपेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा आशीष शर्मा देवास सहित जबलपुर सागर विंध्य रीवा सतना शहडोल दमोह आदि क्षेत्रों के हजारों ब्राह्मणों ने सम्मेलन में भाग लिया ।
विधायक भी रही मौजूद….
इस अवसर पर महू की विधायक उषा ठाकुर इंदौर के पूर्व विधायक संजय शुक्ला महामंडलेश्वर अनिल दास महाराज जूना अखाड़ा शैलेश आनंद जी गिरी महाराज योगेंद्र महंत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे! सम्मेलन में एकता स्थापित करने के लिए करणी सेना के प्रतिनिधियों का भी स्वागत किया गया । संतों की उपस्थिति त्रिशूल शिव गण वाहिनी  संस्थापक आदित्य नागर ने संपूर्ण प्रदेश की सभी नदियों एवं जलाशयों को तथा आगामी सिंहस्त की दृष्टि से उज्जैन में शिप्रा को शुद्धिकरण एवं प्रवाह मान तथा उज्जैन नगरी को मांस मदिरा से मुक्त करने का संकल्प भी सभी को दिलाया

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.