धार निप्र धार नगर के वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद प्रतिनिधि लियाकत पटेल ने वार्ड के इमलीबन क्षेत्र वा इंदिरा कॉलोनी में दर्जनों परिवार की जल समस्याओं को देखते हुए अथक प्रयास कर आज दोनों क्षेत्र में नागरिकों के घर-घर तक पाइपलाइन लगवा कर नल का बाल खोलकर शुभारंभ किया उक्त जल समस्या का समाधान कराया इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिक ने लियाकत पटेल का स्वागत किया लियाकत पटेल ने कहा कि जल समस्या से परेशान नागरिक ठेला गाड़ी रिक्शा और अपने टू व्हीलर वाहन पर पानी भर के लाने के लिए मजबूर थे जिसका समाधान हुआ है क्षेत्रफल की दृष्टि से धार नगर का सबसे बड़ा वार्ड है वार्ड में लगभग 9 बड़े मोहल्ले हैं समस्याएं रोज आती है हम और नगर पालिका की टीम मिलकर रोज बिजली पानी सड़क की मूलभूत जन समस्याओं का समाधान करते हैं जहां भी कोई समस्या हो नागरिक मुझे तुरंत संपर्क करें इस अवसर पर लियाकत पटेल ने नगर पालिका प्रशासन का आभार माना।
उक्त जानकारी पार्षद प्रतिनिधि तनवीर पटेल द्वारा दी गई।
