News

धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने गंधवानी थाने का औचक निरीक्षण किया।

WhatsApp
Facebook
Twitter

आज धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह जी ने गंधवानी थाने का औचकनिरीक्षण किया… मध्यप्रदेश पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को लेकर धार एसपी मनोज कुमार सिंह जी ने स्कूल के बच्चों से संवाद किया और नशे के दुष परिणामों के बारे में बच्चों को जानकारी दी… एसपी साहब ने बच्चों से कहा कि आप लोग संस्कार के नींव हो परिवार के समाज के नींव हो यदि आपके घर में कोई नशा करता है तो उसे नशे से दूर रहने की सलाह दी साथ ही बताया कि नशा ही नाश का कारण होता है नशे की गिरफ्त में रहने वाले परिवार तबाह हो जाते है। इसके साथ ही एसपी साहब ने बच्चों से नशा मुक्त गंधवानी नशा मुक्त धार व नशा मुक्त मध्यप्रदेश का आव्हान करवाया।इस दौरान मनावर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आईपीएस अन्नू बेनीवाल, थाना प्रभारी गंधवानी प्रवीण ठाकरे,निरीक्षक कमलेश सिंघार, साइबर प्रभारी प्रशांत गुंजाल, एसआई नीरज कोचले सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Recent Comments

No comments to show.