News

झकनावदा/ नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के तहत रविवार को झाबुआ पुलिस द्वारा झकनावदा नगर में जन जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*”नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के तहत रविवार को झाबुआ पुलिस द्वारा झकनावदा नगर में जन जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित*

*नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित*

झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)-
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय अभियान “नशे से दूरी, है जरूरी” नशामुक्ति अभियान के तहत आज दिनांक 20 जुलाई 2025 रविवार को झाबुआ जिले के झकनावदा नगर में व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। आज रविवार दोपहर को रक्षा सखी पुलिस टीम द्वारा झकनावदा बस स्टैंड पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिनमें विभिन्न माध्यमों से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। बैनर, पेंपलेट, प्रचार रथ एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक, जन संवाद, भीली भाषा में लोक गीत गाकर और उपस्थित जनता को शपथ दिलवाने जैसी गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को नशामुक्त जीवन अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। सब इंस्पेक्टर अनीता तोमर द्वारा जन जन का नारा है मध्यप्रदेश को नशा मुक्त बनाना है जैसे नारे से आमजन को नसे से दूरी रखने के लिए प्रेरित किया गया ।
झाबुआ पुलिस का यह अभियान समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। आमजन से भी आग्रह किया गया कि वे इस पहल में सहभागी बनें और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करे ।

*इनका रहा विशेष सहयोग*

सब इंस्पेक्टर अनीता तोमर, महिला प्रधान आरक्षक रेखा बारिया, महिला प्रधान आरक्षक दुर्गेश बृजवानी, आरक्षक दीपक डामोर, प्रधान आरक्षक (चालक) दुलीचंद खरते, आरक्षक (चालक) जितेन्द्र रावत,और झकनावदा चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी, एएसआई राजवीरसिंह जाट, आरक्षक दीपक अलावा, आरक्षक बबलु पंचोली, आरक्षक राजु मुवेल व समस्त चौकी स्टाफ और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Recent Comments

No comments to show.