News

पेटलावद/पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति के बैनर तले बैठक का हुआ आयोजन।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति के बैनर तले बैठक का हुआ आयोजन*

*झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)-*

पेटलावद डाक बंगले पर आज रविवार को पुजारी संघ जिला झाबुआ की बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें पुजारी की विभिन्न समस्या एवं समाधान के बारे में चर्चा की गई पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वरदास बैरागी,जिला अध्यक्ष रामचरणदास बैरागी के निर्देशन में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के तहसील स्तर के विभिन्न मंदिरों के पुजारी ने भाग लिया जिसमें जिला अध्यक्ष रामचरण दास बैरागी ने बताया कि पुजारी को मंदिर में साफ सफाई व्यवस्थाओं को लेकर भगवान की पूजा अर्चना ध्यान पूर्वक किया जाना चाहिए तथा नगर में प्रतिष्ठितजनों विभिन्न वर्गों के लोगों से मेलजोल बढ़ाकर तथा मंदिर पर विभिन्न आयोजन कर नगर की शोभा बढ़ाने के लिए समस्त पर्व को अच्छी तरह से मनाना चाहिए उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर पुजारीयो को प्रशासन का पूर्ण सहयोग है इसी बैठक के दौरान सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष द्वारकादास बैरागी,रविकांत बैरागी कोषाध्यक्ष,ओमप्रकाश सारंगी उपाध्यक्ष, मदन भारती रायपुरिया उपाध्यक्ष, देवेंद्र बैरागी झकनावदा को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया तथा नवीन पदाधिकारीयो का माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा बैठक में समस्त पुजारी से आव्हान किया कि पूजन विधि पूजा आरती का समय निश्चित होना चाहिए मंदिर का रखरखाव स्वच्छ सुंदर होना चाहिए इस संबंध में जिला अध्यक्ष द्वारा आवश्यक सुझाव दिए गए एवं पुजारी संघ द्वारा कोष की राशि एकत्रित की गई इस अवसर पर विशेष रूप से निर्मलदास बैरागी,जगदीशदास बैरागी, घनश्यामदास बैरागी, संजय बैरागी, ईश्वरदास बैरागी, निर्मलदास बैरागी सहित समस्त पुजारीगण उपस्थित रहे।

 

Recent Comments

No comments to show.