बैंक ऑफ इंडिया धार आंचलिक कार्यालय में महाप्रबंधक का दौरा: बैंकिंग सेवाओं की समीक्षा, ग्राहकों से संवाद और लोन वितरण।
धार आंचलिक कार्यालय में आज एक गरिमामयी अवसर पर **महाप्रबंधक श्री विनायक शुक्ला** महोदय का प्रधान कार्यालय से आगमन हुआ। इस अवसर पर **आंचलिक प्रबंधक श्री रबीन्द्र नाथ सरकार, उप-आंचलिक प्रबन्धक श्री अरुण कुमार जैन और श्री देवानंद गुप्ता** महोदय द्वारा उनका सम्मान स्वागत किया गया।
महाप्रबंधक महोदय ने कार्यालय पहुंचने के उपरांत **एसएमसी और आरबीसी विभाग के प्रमुखों एवं उनकी टीम** के साथ बैठक की तथा आंचलिक कार्यालय की वर्तमान स्थिति, प्रगति और चुनौतियों की विस्तृत समीक्षा की।
इसके पश्चात महाप्रबंधक महोदय ने **आर-सेटी परिसर में वृक्षारोपण** कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्राहकों से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना एवं समाधान की दिशा में पहल की।
ग्राहकों से संवाद के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने बैंक ऑफ इंडिया के **119 वर्षों की गौरवशाली यात्रा** को याद करते हुए, ग्राहकों और आम जनता के प्रति **विश्वास एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया**। उन्होंने बताया कि बैंक किस प्रकार से भारत की आर्थिक उन्नति और सामाजिक समावेशन में निरंतर अपना योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा **ग्राहकों को विभिन्न ऋण योजनाओं के अंतर्गत लोन वितरित किए गए**, जिनमें महिला समूह की सखियाँ, कृषक वाहन ऋण एवं निजी वाहन ऋण प्रमुख रहे।
इसके पश्चात आर सेटी धार में चल रहे महिला सिलाई एवं कंप्यूटर टैली कोर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें छात्र एवं छात्राओं से सुझाव प्राप्त कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया
कार्यक्रम के समापन पर **उप-आंचलिक प्रबंधक श्री अरुण कुमार जैन** महोदय ने महाप्रबंधक महोदय का आभार व्यक्त करते हुएहै कहा कि उनका यह दौरा निश्चित रूप से धार अंचल की बैंकिंग गतिविधियों को नई दिशा प्रदान करेगा।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजय सोनी, आंचलिक कार्यालय साख विभाग प्रमुख श्री नंदकिशोर पाटीदार, विपणन विभाग से श्री राघवेन्द्र राव, श्री कुंदन कुमार, धीरज कुमार एवं आर सेटी स्टाफ उपस्थित रहे।