News

धार/श्री धारनाथ भगवान का छबीना (नगर भ्रमण)18/08/2025 सोमवार हेतु,श्री धर्म स्थान रक्षक मंडल की बैठक सम्पन्न ।

WhatsApp
Facebook
Twitter

श्री धारनाथ भगवान का छबीना (नगर भ्रमण)18/08 सोमवार हेतु,श्री धर्म स्थान रक्षक मंडल की बैठक सम्पन्न ।
धार निप्र:- सावन माह के छठे सोमवार को प्रदेश में उज्जैन और ओंकारेश्वर के साथ धार में भी श्री धारनाथ भगवान का छबीने के रूप में प्रजा का हाल चाल जानने हेतु नगर भ्रमण पर दिनांक 18/08 सोमवार को निकलेंगे ।जिस हेतु छबीना समिति श्री धर्म स्थान रक्षक मंडल धार की बैठक मंडल अध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में मंडल उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी जी के रोगी कल्याण समिति में नियुक्ति पर सभी पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर मिठाई खिला सम्मान किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए मंडल सचिव अजय डॉ मनोहर सिंह ठाकुर (एड)ने बताया कि मंडल अपनी परंपरा का निर्वाह करते हुए परंपरानुसार इस वर्ष भी बाबा की पालकी धार महाराज स्व.हेमंत सिंह पवार के यहां से आकर मांझी समाज के युवाओं द्वारा बिना पादुका के कंधे पर उठा नगर भ्रमण कराया जायेगा। जिसमें सबसे आगे भुजरियां पार्टी होकर बाबा की पालकी सबसे आगे रहेगी तत्पश्चात धार नगर के मंदिरों की झाकियां अखाड़े क्रमानुसार लगती जाएगी ।
श्री धारनाथ भगवान श्री धारेश्वर मंदिर धार से शाम 04 बजे महाआरती पश्चात परंपरानुसार गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाकर बाबा नगर भ्रमण पर निकलेंगे जो की रात्रि 12 बजे श्री धारेश्वर मंदिर धार पुनः आयेगा महाआरती पश्चात समापन होगा।
बैठक में विशेष रूप से मंडल संरक्षक द्वारका अग्रवाल,कोषाध्यक्ष बलवीर अरोरा (पप्पू) उपाध्यक्ष कन्हैया लाल यादव,भगवानदास मालवीय,द्वारका राठौर,पूनम फकीरा,मुन्ना लाल राठौर,महामंत्री नवनीत जैन,ईश्वर सिंह ठाकुर,सुनील वर्मा, सचिव अजय सिंह ठाकुर,प्रवक्ता ,संतोष शर्मा,आशुतोष विजयवर्गीय,सह प्रवक्ता सुनील वर्मा,सह सचिव लखन शर्मा,राकेश चौहान,अमन फकीरा,भारत डोड,सजन बोर्दिया,अमित वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।
निवेदक

Recent Comments

No comments to show.