धार में पहली बार आयोजित जिला ओपन स्कूल पिकलबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ।
– बतौर अतिथि धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री , सांई के सेंटर इंचार्ज नवीन भावसार की गरिमामयी उपस्थिति
धार। धार जिले में पहली बार आयोजित जिला ओपन स्कूल पिकलबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ 17 जुलाई को सी.के. चंदेल स्कूल परिसर में हुआ। इस टूर्नामेंट में जिले के 13 स्कूलों के खिलाड़ी भाग ले रहे है। टूर्नामेंट में 13 विभिन्न श्रेणियों में मुकाबले खेले जा रहे है। प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं के सिंगल्स, डबल्स व मिक्स डबल्स इवेंट्स में अंडर-12, अंडर-14 और अंडर-18 आयु वर्ग के मुकाबले होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री , नवीन भावसार (सेंटर इंचार्ज, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया), आशा सेंगर डायरेक्टर, सी.के. चंदेल स्कूल, आशा जैन , प्राचार्य, सी.के. चंदेल स्कूल और उमंग अग्रवाल स्पोर्ट्स आफिसर, पी.जी. कॉलेज, धार की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि पंडित छोटू शास्त्री ने आयोजन को सराहते हुए कहा कि धार जिला पिकलबॉल एसोसिएशन का स्कूल स्तर पर यह प्रयास पिकलबॉल खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
अतिथियों ने धार पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा विद्यालय स्तर पर इस प्रकार का आयोजन करने के लिए सराहना की और खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर धार पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल सिंह, सचिव हितेश देवनानी, उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा , कोषाध्यक्ष लक्षित जोशी सहित एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
टूर्नामेंट के आयोजन से पहले नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया गया था, जिसमें विद्यार्थियों को पिकलबॉल की बारीकियां सिखाई गईं। इस शिविर को सफल बनाने में कोच जयंती सोलंकी व शुभी व्यास का विशेष योगदान रहा।
Post Views: 70









