मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने आज भोपाल में प्रदेश में लगातार हो रहे घोटाले समेत विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर मीडिया से चर्चा कर अपनी बात रखी।
*SEIAA में भ्रष्टाचार*
*नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार ने* भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में हजारों करोड़ों के घोटाले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आंकलन प्राधिकरण (SEIAA) द्वारा 400 से अधिक परियोजनाओं की फाइलों को नियमों को ताक पर रखकर स्वीकृति दी गई।
*श्री उमंग सिंघार ने उठाये गंभीर सवाल*
– *चीफ सेक्रेटरी ने मीटिंग क्यों नहीं बुलाई?*
– *क्यों नवनीत कोठारी ने श्रीमन शुक्ला के कहने पर अनुमति दी?*
– *उद्योगपतियों से 3 से लेकर 5 करोड रुपए वसूले गए। ऐसे में 2000 से 3000 करोड़ रुपए किसके पास गए?*
– *मुख्यमंत्री जी ने नवनीत कोठारी और श्रीमन शुक्ला को पद पर बैठाया, वह बताएं कि यह पैसा कहां गया?*
– *SEIAA की मीटिंग पिछले 4-6 महीने में क्यों नहीं आयोजित की गई?*
*नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि नवनीत कोठारी और श्रीमन शुक्ला* के कार्यकाल की जांच होनी चाहिए। यह सरकार जनता की नहीं बल्कि घोटालों और भ्रष्टाचारियों की सरकार है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को हम विधानसभा में भी उठाएंगे।
*नव संकल्प शिविर, मांडू*
*नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार ने कहा कि* कांग्रेस की नई सोच–नई रणनीति, मिशन 2028 और राज्य की जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से माननीय विधायकों का ‘नव संकल्प शिविर’ आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 21 और 22 जुलाई को मांडव, जिला धार में आयोजित होगा, जिसमें दिल्ली से वरिष्ठ कांग्रेस नेता वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। श्री सिंघार ने बताया कि इसके अलावा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की सुप्रिया श्रीनेत जी, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन जी और अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिविर में शामिल होंगे।
*प्रदेश में खाद की किल्लत*
उमंग सिंघार जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों को लेकर कभी गंभीर नहीं रही। उन्होंने कहा कि किसान संघ भी किसानों की समस्याओं पर गायब हो जाता है। श्री सिंघार ने कहा कि प्रदेश की जनता को बताया जाना चाहिए कि सरकार ने अब तक कितना खाद आयात किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि कृपया किसानों का दर्द समझिए।
*मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा*
*श्री उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि* वो जनता की गाढ़ी कमाई को अपनी यात्रा में बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया UAE में निवेश कर रही है, लेकिन मुख्यमंत्री जी UAE से यहां निवेश लाना चाहते हैं। यह एक हास्यास्पद स्थिति है। श्री सिंघार ने कहा कि यह जनता की मेहनत की कमाई है, जिसे वह विभिन्न प्रकार के टैक्स देकर सरकार को देती है, मगर मुख्यमंत्री जी इसे अपने सैर-सपाटे और दिखावे में खर्च कर रहे हैं। जनता आने वाले समय में अपने एक-एक पैसे का हिसाब जरूर लेगी।
*स्मार्ट मीटर या वसूली मीटर*
*नेता प्रतिपक्ष ने स्मार्ट मीटर के बढ़े बिलों को लेकर कहा कि* यह ‘बिजली’ का मीटर है या ‘वसूली’ का मीटर?
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। क्या इस पूरे खेल के पीछे अडानी समूह की कोई भूमिका है?
*नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि*
● *बिजली कम मिल रही है, लेकिन मीटर तेजी से भाग रहा है।*
● *जनता को जितनी बिजली मिल रही है, उतना ही पैसा क्यों नहीं लिया जा रहा?*
● *मुख्यमंत्री जी, क्या आपने जनता से वसूली करने के लिए ये ‘स्मार्ट मीटर’ लगवाए हैं?*
उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को आगामी मानसून सत्र में सदन में जोरदार तरीके से उठाएंगे।









