News

कुक्षी शादी का झांसा देकर 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म आरोपी पुलिस हिरासत में।

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र में दसवीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। निसरपुर स्कूल की छात्रा के साथ विनोद रावत नाम के 22 वर्षीय युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपी पिकअप वाहन चलता था। उस ही पिकअप वाहन से छात्र स्कूल आती – जाती थी। जिससे दोनों के बीच जान पहचान हो गई। एक दिन स्कूल से लौटते समय विनोद रावत छात्र को अपने साथ बाइक पर बैठ कर ले गया उसके साथ जबरदस्ती की। घटना के बाद पीड़िता को चार माह का गर्भ है इसका पता चलने के बाद छात्र ने स्कूल जाना बंद कर दिया। पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी, इसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ जाकर कुक्षी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला पुलिस अधिकारी सरोज बारोड ने पीड़िता के बयान दर्ज किए। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। निसरपुर चौकी प्रभारी रवि वास्के के अनुसार पुलिस ने आरोपी विनोद रावत को हिरासत में ले लिया है दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.