News

धार/ भारत विकास परिषद् धार,द्वारा आज फोरलेन स्थित कन्या शिक्षा आवासीय परिसर में संस्कार के अंतर्गत”गूरुवंदन छात्र अभिनंदन”कार्यक्रम आयोजित किया गया।

WhatsApp
Facebook
Twitter

” गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न ”

भारत विकास परिषद् धार ,
द्वारा आज फोरलेन स्थित कन्या शिक्षा आवासीय परिसर में संस्कार के अंतर्गत ” गूरुवंदन छात्र अभिनंदन ”
कार्यक्रम आयोजित किया गया । सर्वप्रथम परिषद गीत श्रीमती महिमा गुप्ता एवं श्रीमती अनिता गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रिसिंपल
डाॅ. एस. कुमार , विशेष अतिथि श्रीमती भाविका सुगंधी साथ ही मंच पर शाखा अध्यक्ष मुरलीधर बुटे एवं संस्कार संयोजक श्री हरिहरदत्त शुक्ल द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये गये ।

स्वागत भाषण अध्यक्ष मुरलीधर बुटे द्वारा प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि डाॅ. एस. कुमार द्वारा
संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद् के कार्यो की प्रशंसा करते हुए बताया कि भाविप द्धारा पूर्व में
भी आवासीय परिसर में 3 बार एनिमिया कैंप , गुरु वंदन छात्र अभिनंदन , पौधारोपण एवं अन्य कार्यक्रम किये गये । उन्होंने उपस्थित बालिकाओं को एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अधिक मेहनत कर परिक्षाओं में अच्छे परिणामों हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की ।

नेत्र शिविर प्रभारी श्री प्रमोद टोंग्या द्वारा भारत विकास परिषद् की संपूर्ण जानकारी विस्तृत रुप में प्रेषित की । शाखा संस्कार संयोजक हरिहरदत्त शुक्ल द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन , भारत को जानों एवं समुहगान कार्यक्रम के बारे में
विस्तृत एवं आवश्यक जानकारी प्रस्तुत की गई ।

प्रमोद टोंग्या एवं प्रकाश गुप्ता द्वारा प्राचार्य डाॅ. एस. कुमार को शाल श्रीफल दे कर सम्मानित किया गया ।
शिक्षक संतोष सेन का सम्मान शैलेंद्र तिवारी द्वारा, श्रीमती शमीम शेख का सम्मान श्रीमती अनिता शुक्ला द्वारा,
श्रीमती वंदना दवे का सम्मान श्रीमती महिमा गुप्ता द्वारा , श्रीमती मिनाक्षी सावदेकर का श्रीमती सम्मान अल्पना जोशी द्वारा , सुश्री निर्मला मौर्य का सम्मान अनिता गुप्ता द्वारा किया गया। पांच मेधावी छात्राओं को भी प्रमाण-पत्र एवं पेन देकर सम्मानित किया गया ।
परिषद् सदस्य दीपक जोशी द्वारा
सभी को शपथ दिलवाई गई । अंत में सामुहिक रुप से राष्ट्गान किया गया ।
संचालन एवं आभार गोपालदास गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया ।

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.