News

धार पुलिस व्दारा “नशे से दूरी है जरूरी’’ नशे के प्रति जन-जागरूकता अभियान के तहत पी.जी. कालेज “शब्द समागम’’ प्रोग्राम में शपथ दिलाई गई ।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार दिनांक 15 से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” विषयक विशेष जागरुकता अभियान के तहत आज दिनांक को पी.जी. कालेज धार में आयोजित “शब्द समागम प्रोग्राम” में माननीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल के द्वारा नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई ।*

 *धार पुलिस व्दारा “नशे से दूरी है जरूरी’’ नशे के प्रति जन-जागरूकता अभियान के तहत पी.जी. कालेज “शब्द समागम’’ प्रोग्राम में शपथ दिलाई गई ।*
 *मुख्य अतिथि द्वारा नशामुक्ति पेम्पलेट का विमोचन कर, नशामुक्ति के संदेश के साथ सामूहिक सेल्फी ली और अपने अभिभाषण युवाओं को प्रेरित कर नशामुक्त मध्यप्रदेश का संदेश दिया।*
 *नशें के प्रति जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत धार जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में आमजन को नशे के गंभीर दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने हेतु धार पुलिस द्वारा किये जा रहे विशेष आयोजन।*
*पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आमजन में नशे के गंभीर परिणामों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु प्रदेशव्यापी 15 दिवसीय (15.07.25 से 30.07.25 तक) “नशे से दूरी है जरूरी’’ नशे के प्रति जन-जागरूकता अभियान का आयोजन प्रदेश के समस्त जिलों में चलाया जा रहा है।*
इसी तारतम्य में जिला धार में भी आज दिनांक 16.07.25 को पी.जी.कालेंज धार में पत्रकारो के लिये आयोजित “शब्द समागम” कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, कार्यक्रम में श्रीमति सावित्रि ठाकुर राज्यमंत्री (महिला एवं बाल विकास), विधायक धार श्रीमति नीना वर्मा, कलेक्टर धार श्री प्रियंक मिश्रा एंव उपपुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष निलेश भारती एवं चंचल पाटीदार, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, CEO जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, पत्रकार संघ अध्यक्ष छोटु शास्त्री एवं जिले के अन्य विभाग के अधिकारी गण एवं वरिष्ट पत्रकार उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्री प्रहलाद पटेल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों, पत्रकार बंधुओ व आमजन को नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा धार पुलिस के द्वारा बनाया गया नशामुक्ति पेम्पलेट का विमोचन किया गया कार्यक्रम में मौजुद लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम कि जानकारी दी गई ।
मुख्य अतिथि श्री प्रहलाद पटेल व मंचासीन उपस्थित श्रीमति सावित्रि ठाकुर राज्यमंत्री (महिला एवं बाल विकास), विधायक धार श्रीमति नीना वर्मा, कलेक्टर धार श्री प्रियंक मिश्रा एंव उपपुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा सामुहिक, सेल्फी लेकर युवाओं को नशामुक्ति हेतु जाग्रत किया गया ।
धार पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें ।
धार पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी’’ विशेष जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत नशे के गंभीर दुष्परिणामों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु जिले के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत नगर, कस्बो, भीड़ भाड वाले ईलाको, हाट-बाजारो, मुख्य चौराहो, स्कूल-कालेज, लायब्रेरी आदि संस्थानो में नुक्कड़, नाटक, पेम्पलेट्स आदि माध्यम से नशे के गंभीर दुष्परिणामों के प्रति आमजन जागरुक किया जा रहा है।

 

Recent Comments

No comments to show.