News

पेटलावद सिविल अस्पताल में हुवा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*पेटलावद सिविल अस्पताल में हुवा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन*

*झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)-*

दिनाँक 14 जुलाई 2025 को सीएमएचओ डॉक्टर बी. एस.बघेल, सीबीएमओ डॉक्टर एम. एल. चोपड़ा एव डीपीएम राजाराम खन्ना के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन पेटलावद द्वारा किये गए रक्तदान शिविर में 103 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन ने रक्तदान शिविर के पूर्व किया था 108 रक्तदाताओं का ऑनलाइन पंजीयन, भारी बारिश के बाद भी रक्तदाताओं ने रक्तदान करने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,रक्तदाताओं को लाने ले जाने के लिये संगठन ने वाहन की भी व्यवस्था करी जिससे संगठन ने 100 से अधिक रक्तदाताओं से रक्तदान करवाने का लक्ष्य पूर्ण किया।

*संगठन ने विभाग को आश्वस्त किया कि जब भी जिले की ब्लड बैंक में ब्लड की कमी रहेगी संगठन ऐसे केम्प लगा कर ब्लड बैंक में ब्लड की पूर्ति करवाने में पूर्ण मदद करेगा*

रक्तदान शिविर में सीएमएचओ डॉक्टर बी.एस.बघेल, सीबीएमओ डॉक्टर एम.एल.चोपड़ा,सिविल अस्पताल से सीनियर डॉक्टर जी.एस.चोयल,डॉक्टर उर्मिला चोयल,डीपीएम आर.आर.खन्ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरिय्या के डॉक्टर प्रताप भूरिया, सीएचओ जयेश स्वर्णकार, सीएचओ रवीना मुलेवा सहित सिविल हॉस्पिटल का समस्त स्टाप मौजूद रहा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीं के रक्तदान शिविर कार्य की सराहना की गई।

Recent Comments

No comments to show.