News

धार, अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति धार द्वारा कार्यकारणी बैठक संपन्न,तीज महोत्सव का होगा 27 जुलाई को भव्य आयोजन।

WhatsApp
Facebook
Twitter
अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति धार द्वारा कार्यकारणी बैठक संपन्न,तीज महोत्सव का होगा 27 जुलाई को भव्य आयोजन
धार। अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति धार द्वारा कार्यकारणी की बैठक समाज अध्यक्ष योगेश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम महाराजा श्री अग्रसेनजी की पूजा अर्चना कर कार्यकारणी बैठक संपन्न हुई समाज अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कार्यकारिणी सदस्यो का स्वागत कर विचार जाने इसके बाद 27 जुलाई को होने वाले हरियाली तीज महोत्सव को लेकर रूपरेखा तैयार की गई हरियाली तीज महोत्सव 27 जुलाई रविवार को जेएमडी पैलेस में धूमधाम से मनाया जाएगा मिडिया प्रभारी श्याम मंगल लेबड़ ने बताया कि तीज महोत्सव में  सर्वप्रथम पौधारोपण कार्यक्रम होगा जिसके बाद
तीज उत्सव के आकर्षण,सोलह श्रंगार करके आओ देवो अपना परिचय प्यारा,सुनाओं गीत या फिर कोई कविता जिसमें हो अपनी संस्कृति या त्योहार की चर्चा,”मिनी इण्डिया कपल”,बन जाओं जोड़ी ऐसी, जिसमें झलक हो मेरे भारत जैसी। ईस्ट वेस्ट या नार्थ-साउथ,हर रंग में हो मेरे भारत का साथ मेल और फिमेल में जोड़ी बनाएं,फनी इन्ट्रोडक्शन दें समय सीमा 2 मिनिट खेल-खेल में होगी सिलेक्ट जोड़ी नं. 1,”तंबोला अपनावाला” प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही संस्कृति उत्सव मनाया जाएगा,साथ ही तीज महोत्सव में शॉपिंग मेला, स्वल्पाहार, गेम्स आकर्षक का केंद्र रहेंगे, बैठक में  बबीता मुकेश अग्रवाल, संतोष गोपाल गुप्ता, शीतल पंकज अग्रवाल, दिप्ती विकास अग्रवाल, प्रतिभा राजेन्द्र गोयल, अर्चना आशीष अग्रवाल, शीतल अजय अग्रवाल, बरखा सुशील अग्रवाल, श्वेता सोशल अग्रवाल, रीना सूरज गोयल, मधु योगेश अग्रवाल
 सहित अग्रवाल समाज धार की केंद्रीय समिति,युवा कार्यकारणी, महिला कार्यकरणी मौजूद रही उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी वैभव अग्रवाल ने दी

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.