News

धार, म.प्र मिनी सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा इन्दौर में धार के उभरते हुए नन्हे शटलर्स “अद्वीक जैन” ने पहली बार “राज्य विजेता” का खिताब जीतकर अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का परिचय दिया है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
गोल्डन ट्राफी
म.प्र मिनी सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा इन्दौर में धार के उभरते हुए नन्हे शटलर्स “अद्वीक जैन” ने पहली बार “राज्य विजेता”
का खिताब जीतकर अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का परिचय दिया है
अद्वीतिया अंडर 13 बालिका एकल एवं युगल वर्ग में उप विजेता बनी जान्हवी जांगड़े ने अंडर  बालिका एकल वर्ग में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
धार:-उपरोक्त जानकारी देते हुए सुधीर वर्मा बैडमिंटन प्रशिक्षक ने बताया कि स्पर्धा में द्वितीय वरियता क्रम प्राप्त अद्वीक ने स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विधुत श्रीवास्तव,(ग्वालियर) को 21-8,18-21, 21-6 से पराजित कर सेमीफाइनल में हर्षवर्धन सिंह राजपूत (एमपीबीए) को तीन मैचों के कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19-21,22-20,24-22 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई. स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में अद्वीक जैन ने अदव्यीक सौलकी (एमपीबीए) को 21-19,21-15 से पराजित कर पहली बार “राज्य विजेता” का खिताब जीता। जान्हवी जांगड़े ने अंडर 9 बालिका एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में काशी भ्रुमकार को 21-7,21-8 से पराजित कर सेमीफाइनल  फाइनल मुकाबले में आनसी से 21-10,21-10 से पराजित हो कर राज्य स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. अंडर 13 बालिका एकल वर्ग के पहले दौर में अद्वितीया ने औविसा मेहता (एमपीबीए) को 18-21,22-20,21-11 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भुमिक कौशिक (भोपाल) को 21-18,21-18 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.सेमीफाइनल मुकाबले में अद्वितीया ने गिरीजा जाधव को 15-21,21-19,23-21 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में समायरा सक्सेना ने अद्वितीया को 21-12 21-11 से पराजित किया अंडर 13 बालिका युगल वर्ग के सेमीफाइनल में अद्वितीया एवं तिविशा जैन ने दुर्गा अहिरवार एवं आरीशा जायसवाल की जोड़ी को 21-13,21-9 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में मानवीय गांधी एवं गिरीजा जाधव की जोड़ी ने अद्वितीया शर्मा एवं तिविशा जैन को  21-19,21-15 से पराजित किया.इसके अलावा स्पर्धा में प्रियांशु बारीया अंडर 11 बालक एकल वर्ग में सेमीफाइनल, हर्षवर्धनसिंह,अनय यादव, अपने अपने आयु वर्ग में क्वाटर फाइनल खेले. स्पर्धा में आर्या अग्रवाल ,नविका गुप्ता, शिवांगी जाट,लविका डोडिया,मनोनी जैन राणा छाजेड़,शारवी मंडलोई,निहिरा पटौदिया, लवांश पटौदिया, जयवर्धन सिंह,प्रभास शर्मा , लक्ष्य लश्करी, अभिराज कटारे, लवमीत सिंह,धेर्य किरार, आनंद मौरे, जयदीप बौरासी, हिमांक सक्सेना,रियान शर्मा, रुद्राक्ष शर्मा,सौरभ सिसोदिया,अक्षत निककम,ईशान मांडलिक,अर्थव सुख रासी, वंश गर्ग , आदित्य गुप्ता, आदि ने भाग ले कर श्रैष्ठ प्रदर्शन किया.शटलरो की उक्त उपलब्धि पर ग्रुप के सभी पदाधिकारीगण एवं पालकगण ने बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं प्रेषित की है.

Recent Comments

No comments to show.