*मधुकन्या नदी के पुल पर गड्ढे होने से जगह जगह दिखने लगे सरिया*
*प्रतिदिन सैकड़ों वाहन इस पुल से होकर गुजरते हैं, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा*
*झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)-*
झाबुआ जिले के जनपद पंचायत पेटलावद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झकनावदा स्थित मधुकन्या नदी पर बना पुल पुराना हो चुका है। यह पुल कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। ग्राम पंचायत झकनावदा से बड़ी संख्या में खाद,अनाज एवं ट्रांसपोर्ट का लोडिंग वाहनों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन इस और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारीयों की अनदेखी के चलते पुल पर जगह जगह बड़े बडे गड्ढे हो जाने एवं सरिया बाहर दिखने लगे उसके बावजूद अब तक कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया। जबकि उक्त मार्ग से समस्त विभागों का आए दिन आना जाना लगा रहता है। बावजूद इसके इस और किसी भी जवाबदार का कोई ध्यान केंद्रित नहीं है। आपको बता दें कि उक्त मधुकन्या नदी का पुल 30 से 35 वर्ष पुराना है जिसमें ऊपर परत उखड़ने लगी है। जगह जगह बड़े -बड़े गड्ढे होने से पुलिया का सरिया बाहर दिखने लगा है। वाहन चालको को वाहन निकालने में दुर्घटना का भय बना रहता है। आपको यह भी बता दे कि यह मार्ग पेटलावद,रायपुरिया,बनी,बोलासा तारखेड़ी आदि गांव वालो को इंदौर व धार जिले में जाने के लिए सुगम मार्ग है। इससे सैकड़ों वाहन प्रतिदिन गुजरते है। पुल की हालत वर्तमान में ऐसी है कि अगर कोई लोडिंग वाहन पुल से गुजरता है तो पुल कंपन करता है। पुल से गुजर रहे वाहन चालक ने बताया कि पुल में सरिया बाहर निकल आने से पुल से रात के समय निकलने वाले वाहन चालको को इन सरियों में उलझने एवम दुर्घटना होने का भी हमेशा भय बना रहता है। इसके साथ ही पुल के आसपास बाउंड्री पर पर बड़ी बड़ी दरारें हो गई है।
*इनका कहना है -*
हमारे खेत पर आने जाने का मुख्य मार्ग यही है यह से हमारा दिन भर में कई बार आना जाना होता है। ओर इस पुल के सरिया बाहर दिखने से आए दिन हमें दुर्घटना का भय बना रहता है कि कहीं हमारी गाड़ी सरिए में न फंस जाए हमारे साथ कोई हादसा ना हो जाय। जवाबदारों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
*कृषक गणेश सोलंकी,झकनावदा।*
—–
श्रावण मास प्रारंभ हो गया है अब सैकड़ों वाहन चालक प्रतिदिन इस पुल पर होकर गुजरेंगे और समीप श्रृंगेश्वर महादेव धाम आवागमन करेंगे। पुल की हालत वर्तमान में बड़े बडे गड्ढे होने से खराब है। प्रशासन इस ओर ध्यान दे ओर जल्द पुल की मरम्मत कराए। ताकि आवागमन में कोई परेशानी न हो और होने वाले हादसों से बचा जा सके।
*समाजसेवी ठाकुर मनोहरसिंह राठौर सेमलिया*
———
जल्द इस मधुकन्या नदी के पुल की मरम्मत होना चाहिए वर्तमान में देखा जा रहा है कि छोटी छोटी लापरवाही से कितने बड़े बड़े हादसे होते नजर आ रहे है। कही ऐसा न हो कि यह पुल के छोटे गड्ढे किसी बड़ी जनहानि को न्योता दे दे। इस पुल की मरम्मत हो जल्द से जल्द या नया निर्माण करवाया जाए।
*व्यापारी – आशीष भांगू झकनावदा*
*क्या कहते हैं जिम्मेदार*
मेरे संज्ञान में आया है यह मामला सामने, मेरे द्वारा दो रोज में यह पुल को सही करवा दिया जाएगा।
*दिलीप चौहान- उपयंत्री सेतु निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग*