News

झकनावदा/पेटलावद , शासकीय वन कन्या आश्रम झकनावदा में किया छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*शासकीय वन कन्या आश्रम झकनावदा में किया छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण*

*झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवक)-*
मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी पेटलावद (सीबीएमओ) डाॅ.एम.एल. चोपडा के निर्देशानुसार 12 जुलाई शनिवार को शासकीय वन कन्या आश्रम झकनावदा में स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें सीएचओ रंजिता डोडियार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा आज यह शिविर छात्राएं स्वस्थ्य है या नहीं कि देखरेख के लिए शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें करीब 47 छात्राओं के हिमोग्लोबिन,वजन,लम्बाई,सिकल सेल, मलेरिया आदि की जांच की गई। इस अवसर पर वन कन्या आश्रम अधीक्षिका श्रीमती कलावती मकवाना, सीएचओ गोली डिण्डोर, सीएचओ प्रियंका बारिया,आशा कार्यकर्ता श्रीमती आशा निनामा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.