News

मारोल, राधारानी का चमत्कार, चोरों का हृदय परिवर्तन।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*धार मध्य प्रदेश*
धार जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत ग्राम मारोल में बीती रात चोरी की घटना सामने आई तीसरी आंख में कैद हुई पूरी वारदात ग्राम मारोल में बने राधा कृष्ण मन्दिर में बीती रात चोरों ने बोला धावा मन्दिर का ताला तोड़कर चांदी के आभूषण निकाले और वापिस रख दिए चोरों का हुआ अचानक हृदय परिवर्तन
फिर एक गोडाउन के बहार का ताला तोड़कर अंदर गेट में देखकर वहां से दूसरे घर में दिलीप परमार के घर का ताला तोड़कर घर से हजारों रुपए नगदी और ज्वेलरी ले गए चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद 2 बाइक पर 6 चोर नजर आ रहे हैं वही इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही अमझेरा पुलिस द्वारा मौके से सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा चोरी के इस पूरे मामले की जांच की जा रही है इस मामले में जब अमझेरा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया को फोन लगाया गया उन्होंने कहा कि मैं बाहर हूं मुझे कोई जानकारी नहीं है जब sdop विश्वदीप परिहार से इस मामले में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा टी आई से बात करिए हमने कहा कि टी आई बाहर है तो उन्होंने कहा मैं क्या कर सकता हूं आप एडिशनल एसपी से बात करिए तो क्या थाना प्रभारी के बाद एसडीओपी के जवाबदारी नहीं बनती है इस मामले की जानकारी दें जब सरदारपुर पुलिस को अपनी वाह-वाही करवाना होती तो मीडिया को बुलाकर जानकारी देते लेकिन चोरी जैसी घटना होती है तो  छुपाते हैं इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को बताया गया उन्होंने कहा मैं बात करता हूं।

Recent Comments

No comments to show.