News

धार, गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न।

WhatsApp
Facebook
Twitter
गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई धार के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के परम पुनीत अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगड़ी के विशाल मंच पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव और पुरस्कार  वितरण समारोह विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री भरत पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री भारत भूषण पिंगल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम  का  शुभारंभ विद्यालय  के प्राचार्य,एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के धार जिला अध्यक्ष शरद जोशी”शलभ” तथा मंचासीन अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति और महर्षि  वेद  व्यास के चित्र के सम्मुख  दीप प्रज्ज्वलन पूजन एवं  विद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत नृत्यमय सरस्वती वन्दना से हुआ। तत्पश्चात मंचासीन आमंत्रित रचनाकारों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। गुरु वन्दना धार परिषद की नवोदित कवयित्री सुश्री कनिष्का रघुवंशी ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री पिंगल जी ने विद्यालय  के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए गुरु के महत्व को प्रतिपादित किया। इस अवसर पर परिषद के जिन रचनाकारों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सम्मुख  गुरु का महिमामण्डन करते हुए अपनी उत्कृष्ट रचनाएं प्रस्तुत की उनमें श्री शरद जोशी “शलभ” श्री हरिहरदत्त शुक्ल , श्री कैलाश बंसल, सुश्री कनिष्का रघुवंशी के‌ नाम उल्लेखनीय हैं। विद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य “गुरु का महत्व” शीर्षक पर परिषद ने निबन्ध प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई, जिसमें माध्यमिक स्तर  और उच्चतर स्तर पर  विजेता जिन छात्र-छात्राओं को परिषद के द्वारा प्रमाण पत्र,पुस्तक,तथा कलम प्रदान कर पुरस्कृत किया गया उनमें माध्यमिक विभाग से लक्की (प्रथम) हर्षित चौधरी ( द्वितीय,) सचिन कतिजा (तृतीय) और उच्चतर विभाग से कविता पटेल(प्रथम)
ख़ुशी (द्वितीय) पिंकी (तृतीय) स्थान पर रहे।
…कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पटेल ने गरिमामय आशीर्वचन दिया। आभार श्री हरिहर दत्त शुक्ल ने प्रदर्शित किया। परिषद के जिला महासचिव श्री श्याम लाल शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा छायांकन विद्यालय के शिक्षक श्री सार्थक शर्मा द्वारा किया गया एवं शानदार स्वल्पाहार की उत्तम व्यवस्था विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शैलेन्द्र ने की।

Recent Comments

No comments to show.