*विधायक नीना वर्मा ने ग्राम पंचायत देलमी को पानी का टैंकर प्रदान किया*
धार। धार विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत देलमी तथा कलमखेडी कों पानी के टैंकर प्रदान किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि गाँव में नल-जल योजना से घरेलू जरूरतों के लिए पानी उपलब्ध तो है, लेकिन सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों जैसे विवाह, उत्सव, सामूहिक भोज आदि के लिए बड़ी मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। ऐसे में टैंकर मिलने से गाँव वासियों की यह बड़ी समस्या दूर हो गई है।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा, भाजपा नेता डॉ शरद विजयवर्गीय ज्ञानेंद्र त्रिपाठी भाजपा सेनापति नगर मण्डल अध्यक्ष विशाल निगम और कुशभाऊ ठाकरे नगर मंडल अध्यक्ष जयराज देवड़ा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा सह मीडिया प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी मंडल महामंत्री अमित शर्मा राकी आहूजा मंडल पदाधिकारी विजेंद्र सिंह ठाकुर केशव अग्रवाल समेत स्थानीय कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
गांव के पुरुषो और महिलाओं ने विधायक वर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पहल से सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में होने वाली पानी की समस्या का समाधान हो गया है, जिससे गाँव में खुशहाली का माहौल है। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।