News

धार जिला कांग्रेस द्वारा सी.एस.पी. रवि वास्केल को ज्ञापन दिया।

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार जिला कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मुडरा थाना मुंगावली अशोक नगर में प्रकरण दर्ज किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने आज पुलिस विभाग में   सी.एस.पी. रवि वास्केल को ज्ञापन दिया सरपंच तथा उसके पुत्र विकास द्वारा उनके साथियों द्वारा दोनों लोधी भाइयों के साथ मारपीट की गई उनकी मोटरसाइकिल छीन ली गई उक्त घटना के संबंध में,       25-6-2025 को प्रदेश अध्यक्ष श्री पटवारी ओरछा द्वारा दोरे के दौरान भेंट की गई इसमें आरोप लगाया गया कि पटवारी ने गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी पीड़ित भाइयों को यह समझाया कि यह कहना कि तुम्हें मारपीट के साथ-साथ मानव मल खिलाया गया ऐसा कहोगे तो मोटरसाइकिल दूंगा तथा परिवार का ध्यान रखूंगा। इस संबंध में पटवारी ने कहा था कि अगर मेरे खिलाफ साजिश चल रही है इस मामले को लेकर आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुजीब कुरेशी पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष धीरज दीक्षित सर कांग्रेस अध्यक्ष टोनी छाबड़ा कांग्रेस परिषद बंटी डोड प्रदेश कांग्रेस के सचिव सोहेल निसार नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के प्रतिनिधि अजय सिंह ठाकुर जिला कांग्रेस के पूर्व सचिव राजेश पटेल अभय चौहान राजेंद्र चौहान धर्मेंद्र राठौर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज सिंह गौतम जनपद सदस्य लियाकतपटेल पूर्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष हरदेव सिंह जाट सहित कई कांग्रेस के नेता उपस्थित थे

Recent Comments

No comments to show.