News

धार पुलिस को मिली बड़ी सफलता विगत पाँच वर्षो से बंदुक चोरी के प्रकरण मे फरार दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार।

WhatsApp
Facebook
Twitter

• धार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
• विगत पाँच वर्षो से बंदुक चोरी के प्रकरण मे फरार दो आरोपीयो को किया गिरा

• आरोपीयो की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने की थी ईनाम की उद्घोषणा

क्षेत्र मे उद्घोषित फरार ईनाम आरोपीयो की पतारसी व गिरफ्तार करने के संबंध मे श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय धार, श्री मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री गीतेश कुमार गर्ग द्वारा निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर(भा.पु.से.) श्रीमती अनु बेनिवाल के निर्देशन मे थाना प्रभारी गंधवानी श्री प्रवीण ठाकरे व चौकी प्रभारी जीराबाद रविन्द्र चौधरी द्वारा क्षेत्र मे मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया जिस पर आज दिनांक 22.06.2025 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि वर्ष 2020 से बंदुक चोरी के प्रकरण मे फरार आरोपीगण ग्राम खोड़ मे आए हुए है सुचना पर ग्राम खोड़ मे दबिश देकर आरोपी भाया उर्फ भारत पिता हिरासिंह डावर जाति भील उम्र 28 वर्ष नि ग्राम खेड़ली हनुमान थाना टाण्डा व राजू पिता नुरसिंह मण्डलोई जाति भील उम्र 25 वर्ष नि ग्राम खेड़ली हनुमान थाना टाण्डा जिला धार को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो के विरूद्ध वर्ष 2020 मे बंदुक चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ तथा आरोपीगण घटना के पश्चात से फरार थे जिनकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा 5000-5000/- रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की थी ।

सम्पुर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गंधवानी श्री प्रवीण ठाकरे, चौकी प्रभारी जीराबाद सउनि रविन्द्र चौधरी, प्र आर सुखराम, आर. सत्यपाल सिंह जाट, शैलेन्द्र यादव, शैलेन्द्र सोलंकी, चेनसिंह व संतोष नागर का सराहनीय योगदान रहा ।

Recent Comments

No comments to show.