News

धार, बेरहम माँ ने गोली मार कर की बेटे की हत्या।

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार , बाग थाना क्षेत्र के ग्राम टकारी में मां ने 18 वर्षीय पुत्र की बंदुक की गोली मारकर की हत्या, मामला दर्ज।

गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के बाग थाना अंतर्गत ग्राम टकारी में आज दिनांक 14/6/2025 को सनसनीखेज घटना हुई । अपने रिश्तेदारों के साथ मां से मिलने आए बेटे को आपसी कहासुनी के बाद मां ने बेटे पर देशी कट्टे से गोली चला दी। गोली के छर्रे सिर के पास कनपटी और सीने पर लगने से 18 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। बाग थाने से मिली जानकारी अनुसार ईडी बाई पति करणसिंह चौगड़ बाघ थाने के ग्राम टकारी में तीन चार साल से मायके में रहती थी । उसका बेटा इकेश पिता करण सिंह चौंगड (18वर्ष) निवासी भोरकुंडिया थाना राणापुर आज अपने रिश्तेदारों के साथ मां से मिलने टकारी आया था । ग्राम टकारी में भोरकुंडिया का रहवासी दीवान पिता राम सिंह चौगड़ भी टकारी में मिला । आपसी कहासुनी के बाद गुस्से में आकर ईडी बाई ने दीवान सिंह से देशी कट्टा मांग कर अपने बेटे ईकेश पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई । गोली चलाने से इकेश के साथ आए लोग डर कर भाग गए और इकेश के पिता करण सिंह को फोन पर सूचना दी । इस घटना से गांव के सारे लोग इकट्ठे हो गए।

सूचना मिलने पर बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे । मृत युवक का शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
बाग पुलिस ने इस घटना में शनिवार शाम 7 बजे आरोपी मां ईडी बाई चोगड़ और दीवान पिता रामसिंह चौगड़ के विरुद्ध धारा 103(1)1(5)25(1) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है  आरोपी अभी फरार है ।

Recent Comments

No comments to show.