News

डॉ मनोहर सिंह ठाकुर सेवालय ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मि.इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगीता में सह भागी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

WhatsApp
Facebook
Twitter

सेवालय ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मि.इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगीता में सह भागी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
धार निप्र:- डॉ मनोहर सिंह ठाकुर सेवालय ट्रस्ट द्वारा धार जिले में अपने सेवा कार्यों को करते हुए डॉ ठाकुर साहब जो धार्मिक, सामाजिक ,कार्यों में अग्रणी रहते हुए खेलो में भी गहरी रुचि रखते हुए खिलाड़ियों के हित में खेलो की बढ़ावा देने हेतु हर संभव प्रयास करते रहते थे।उसी कड़ी में ट्रस्ट द्वारा उनके पुनीत कार्यों को आगे बढ़ाते हुए,राष्ट्रीय स्तर की सीनियर 2 मि.इंडिया,बॉडी बिल्डिंग और फिजिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो कि गाजियाबाद में दिनांक 14,15 आयोजित की जा रही है जिसका प्रथम पुरस्कार 1100000 लाख रु होकर पूरे देश से बॉडी बिल्डर का चयन किया गया। जिसमें धार से भी गोल्डन जिम के खिलाड़ी का चयन हुआ है। जिस पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर (एडवोकेट) ने ट्रस्ट कार्यालय पर बॉडी बिल्डर अज्जू यादव,ट्रेनर मुस्तफा भाई , एवं साथी गणों रवि खोड़े ,मोहसिन खान,प्रखर सिंह ठाकुर,मोइन पठान, वहीदू रहमान,सुमेश यादव,निकुंज ठाकुर,शाहरुख खान,शौकत मंसूरी,इस्लामुद्दीन,उबैद,इदरीश,प्राची ठाकुर की उपस्थिति में सर्व प्रथम डॉ ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया।ट्रस्ट द्वारा खिलाडियो को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
उक्त जानकारी ट्रस्ट के सचिन पांडे ने दी।

Recent Comments

No comments to show.