News

दानवीर राजा बली बलाई समाज संगठन धार की साधारण सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

WhatsApp
Facebook
Twitter

दानवीर राजा बली बलाई समाज संगठन धार की साधारण सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
धार (निप्र.) दिनाँक ७ जून शनिवार को दानवीर राजा बली बलाई समाज संगठन की साधारण सभा का आयोजन दोपहर १:३०  बजे समाज की धर्मशाला भवन आथर पर सम्पन्न हुई।
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा  हमारे महापुरुष गौतम बुद्ध, बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर राजा बली, कबीर साहेब आदि के छायाचित्रों पर दीप प्रज्ज्वलित कर नमन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी मान. बहादुर सिंह जी चौहान एवं विशेष अतिथि सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष मान. रमेशचन्द्र जी चौहान निपावली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मान. कालुसिंहजी सोलंकी उमरियाबड़ा ने की । संगठन सचिव मान. दशरथसिह चौहान एवं कोषाध्यक्ष- मोहनलाल जी चौहान ने समाज सदस्यों के समक्ष वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसका सभी सदस्यों द्वारा समर्थन किया।
उसके बाद  समाज के प्रतिभावान छात्रों का  सम्मान किया गया जिसमें  कक्षा १० के १० बच्चे एवं १२ के १७ छात्र थे कुल २७ में से १८ छात्राएं थी।
समाज के टापर सौरभ संजय शिंदे ग्राम तुर्क बगडी (९३.२℅) का विशेष सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि  अंकुर सहकारी साख संस्था उज्जैन के अध्यक्ष- माननीय अशोक  जी मालवीय, उपाध्यक्ष – श्रीमती उषाजी मालवीय, समाज की प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती सोनु मालवीय  थे।
इस अवसर पर संगठन उपाध्यक्ष- बालारामजी मांगोदिया, सह सचिव- लालचंद जी धाकड़, संचालक -कैलाश जी चौहान, एडवोकेट उमरावसिंह राठौर, एड. बी एस चौहान, फकीरचंद जी सोलंकी, संतोष जी सिसोदिया, नरेशजी मांगोदिया, मिडिया प्रभारी निर्भय सिंह मालवीय के साथ ही सदस्य –  नानुरामजी सोलंकी,रमेशचन्द्र जी परमार, अंतरसिंह जी सोलंकी, बहादुर सिंह जी पंवार, छगनलालजी सिसोदिया, बालारामजी चौहान, नरसिंह जी राठौर,  अमरसिंह जी परमार, श्रीराम जी चौहान,अंतरसिंह जी परमार, दशरथ जी सोनगरा,रामसिंह जी आदि के साथ ही अनेक समाजजन उपस्थित थे। अंत में सह सचिव लालचंद जी धाकड़ द्वारा आभार व्यक्त किया गया। एवं स्वरुचि भोज के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।

Recent Comments

No comments to show.