News

धार शहर में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे शराब के नशे में खुलेआम उत्पात मचाने से भी नहीं डर रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार शहर में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे शराब के नशे में खुलेआम उत्पात मचाने से भी नहीं डर रहे। ताजा मामला 25 मई की रात करीब 12 बजे का है, जब एक युवक ने हिंसक घटना को अंजाम दिया।आरोप है कि आशीष पिता सोहन जाट, जो कि AU बैंक में कार्यरत है, शराब के नशे में धुत होकर Alto कार से महाराणा प्रताप प्रतिमा के पास स्थित ‘चाय चस्का’ कैफे पर पहुँचा और वहाँ जमकर पथराव कर दिया। इस हमले में कैफे का बोर्ड, गमले, काउंटर और बाहर खड़ी होंडा सिटी कार के आगे व पीछे के शीशे टूट गए।घटना के वक्त कैफे में संचालक जयेश समेत कर्मचारी भी मौजूद थे। जिन्होंने अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। कैफे संचालक जयेश का आरोप है कि आशीष जाट शराब के नशे में बुरी तरह झूम रहा था और जान से मारने की धमकी देते हुए पत्थरबाजी कर रहा था।घटना की जानकारी मिलते ही नौगांव पुलिस ने आरोपी आशीष जाट के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपी की भूमिका की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।

Recent Comments

No comments to show.