भाजपा की गठितधार नगर पालिका की लापरवाही से जनता आग के हवाले प्रभारी मंत्री से जांच की मांग । पार्षद श्रीमती ठाकुर
धार निप्र:- धार नगर पालिका लापरवाही और भ्रष्टाचार के मामले में दिन प्रतिदिन नये आयाम गड़ती जा रही है।यह हाल जब है तब नगर पालिका से लेकर विधायक,सांसद ,प्रदेश,देश सभी जगह भा. ज.पा का शासन है।जिले के प्रभारी मंत्री स्वयंम नगरीय प्रशासन मंत्री है ऐसी स्थिति में भी धार नगर पालिका जिसे विकास की और अग्रेषित होना था वह लापरवाही और भ्रष्टाचार में नए आयाम गढ़ रही है।
उक्त बात कहते हुए पार्षद श्रीमती सारिका अजय सिंह ठाकुर ने बताया की इनके लापरवाही के कारण धार नगर की जनता आग के हवाले हो गई है।कही पर अगर नगर आग लग जाए तो पहले तो फायर ब्रिगेड पहुंचता नहीं है और पहुंच भी जाए तो चलता नहीं है । यह हाल धार जिला मुख्यालय की नगर पालिका का है जहां कलेक्टर से लेकर समस्त अधिकारी उपस्थित रहते है जहां बड़े नेताओं का आना जाना लगा रहता है ।उस पर भी यह होना जवाबदारों कि गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।जिसका ताजा उदाहरण कल गंजी खाने में किराना दुकान में लगी आग में देखने को मिला वाह फायर ब्रिगेड पहले तो बहुत देर से गई और गई भी तो चल नहीं पाई क्योंकि भ्रष्टाचार में लिप्त इस नगर पालिका में भाजपा गठित परिषद के नेतागण एव अधिकारी मिल कर फायर को भी नहीं छोड़ा।गंजी खाने में अगर जनता तत्पर होकर आग नहीं बुझाती तो किराना दुकान के साथ साथ आस पास का पूरा क्षेत्र आग की लपेट में आ जाता और भारी जान मॉल का नुकसान हो जाता।आखिर इनकी लापरवाही और लालच का परिणाम जनता क्यों भुगते।i
उक्त बात आगे कहते है पार्षद श्रीमती सारिका अजय सिंह ठाकुर ने धार जिले के प्रभारी और प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी देश की मंत्री धार से सांसद सावित्री जी ठाकुर धार विधायक नीना वर्मा, धार कलेक्टर,नगरीय आयुक्त,अपर आयुक्त से,धार नगर पालिका के फायर ब्रिगेड से लेकर ,टैंकरों,कचरा गाड़ियों सहित समस्त वाहनोंमें हुए भ्रष्टाचार की जांच धार नगर पालिका के बाहर के अधिकारियों से कराने की मांग करते हुए,कल हुए इस गंभीर कृत्य पर जिलाधीश महोदय,एव मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय से इसमें लिप्त कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की। अगर यह बात अधिकारियों के द्वारा गंभीरता से नहीं ली जाएगी तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जी को अवगत करा विधासभा में भी उठाई जावेगी और कांग्रेस पार्षद द्वारा आंदोलन भी किया जाकर हर स्तर पर धार नगर की जनता के हित में लड़ाई लड़ी जाएगी।
