News

कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस व थाना प्रभारियों की मिटिंग ली गई।

WhatsApp
Facebook
Twitter

कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा धार जिलें के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।
कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश कुमार गर्ग द्वारा आज दिनांक 10-05-2025 को पुलिस अधीक्षक धार कार्यालय स्थित सभागृह में धार जिलें के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मीटिंग में पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री गीतेश कुमार गर्ग द्वारा जिलें के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों, किरायेदारों की बारीकी से सघन चैकिंग तथा प्रतिबंधित संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। सभी अधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत विशेष सतर्कता बरतने के साथ सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गए। साथ ही असामाजिक तत्वो पर विशेष नजर रखने एवं शहर की शांति व्यवस्था भंग करने वालो पर सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही के संबंध में बताया। मीटिंग में महिला संबंधी अपराधों, लंबित गंभीर अपराधों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश समस्त अधिकारियों को दिये गये। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर श्रीमति अनु बेनिवाल (भा.पु.से.), डीएसपी अजाक धार श्री आनंद तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बदनावर श्री अरविंद तोमर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरदारपुर श्री विश्वदीपसिंह परिहार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) धामनोद श्रीमति मोनिका सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, महिला अपराध शाखा डीएसपी धार श्री जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, रक्षित निरीक्षक धार श्री पुरुषोत्तम विश्नोई व जिले के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Recent Comments

No comments to show.