लबरावदा रोड थाना नौगांव जिला धार जप्तशुदा संपत्ति-(01) 228 पेटी बोल्ड सुपर स्ट्रांग बियर तथा 24 पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की अंग्रेजी शराब 2952 बल्क लीटर कीमती 860640 रुपए
एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप Mp09 DJ6560 कीमती 05 लाख रुपए। एक अशोक लीलैंड कंपनी की पिकअप Mp11g6208 कीमती 650000 रूपये। कुल कीमत 2010640 रूपये। थाना नौगांव में स उ नि उमेश सोनगरा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि टोनी चौधरी एक पिकअप गाड़ी में अवैध शराब लेकर आया है तथा लबरावदा रोड पर एकांत में दूसरी गाड़ी में अनलोडिंग कर रहा है। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची जो आरोपी गण अंधेरे में मौके से भाग गए। घटनास्थल पर दो पिकअप वाहन जिनमें कल 248 पेटी अंग्रेजी शराब भरी थी जप्त कर संदेही टोनी चौधरी व अन्य के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उपरोक्त जानकारी थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने दी।
