News

अंधे कत्ल का खुलासा नाबालिक बालिका का हत्यारा 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार।

WhatsApp
Facebook
Twitter

पुलिस चौकी उमरबन अंतर्गत ग्राम बेलाली में नाबालिक बालिका उम्र 17 साल की लाश मंडाबाजी नदी के किनारे खेत में पड़ी होने की सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी उमरबन जयपाल बिल्लौरे हमराह बल के घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल व शव का निरीक्षण करने पर मृतिका बालिका की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी जिसकी घटना स्थल पर ही मृतिका बालिका के पिता की रिपोर्ट पर अपराध एवं मर्ग कायम कर अनुधान में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी महोदय श्रीमती अन्नुबेनीवाल (भा.पु.स.) मनावर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान घटना ग्राम बेलाली मंडावदी नदी पर पहुंचकर अंधे कत्ल का सु सुक्षयता से निरीक्षण किया गया तथा घटना स्थल का डॉग स्कॉट और फिंगरप्रिंट अधिकारी को बुलाकर निरीक्षण कराया गया अंधे कत्ल की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री गीतेश कुमार गर्ग के निर्देश में एसडीओपी महोदय श्रीमती अन्नुबेनीवाल (भा.पु.से.) मनावर के मार्गदर्शन की एक टीम गठित की गई टीम ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों व गांव के लोगों से सुष्मिता से पूछताछ वह गोपनीय जानकारी हासिल की गई मृत्यु का बालिका और आरोपी एक ही कक्षा में पढ़ते थे मृत्यु का बालिका आरोपी से कुछ दिनों से बात नहीं कर रही थी इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपी विकास ने नाबालिक बालिका को मिलने बुलाया और उसकी चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी विकास पिता गुजरात वास्केल उम्र 21 साल निवासी का कलालदा को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

Recent Comments

No comments to show.