News

धार के तिरला थाना अंतर्गत बोधवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत।

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार जिले के थाना तिरला के ग्राम बलगावडी में आज एक अज्ञात वाहन से कार के टकरा जाने से चार युवको की मौके पर मौत हो गई चारों युवक धार में एक शादी समारोह में उपस्थित होने आ रहे थे टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों युवको की मौके पर ही मौत हो गई थाना तिरला को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्योति चौधरी CSP रविंद्र वास्केल सहित पुलिस बल पहुंचे और चारों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शो को उनके परिजनों को सौंप दिया गया चारों युवक अलग-अलग स्थान के बताए जा रहे हैं यह धार् मे सामूहिक शादी समारोह में उपस्थित होने आ रहे थे सी एस पी रविंद्र वास्केल ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टि ऐसा लग रहा है कि लोग खड़ी गाड़ी में घुस गए तथा लगता है की गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि चारों के पोस्टमार्टम कर दिए गए हैं

Recent Comments

No comments to show.