News

धार के कन्या शिक्षा परिसर स्कूल में 10 दिवसीय चल रहा समर कैंप।

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार के कन्या शिक्षा परिसर स्कूल में 10 दिवसीय समर कैंप में आज धार के नए सहायक आयुक्त नरोत्तम बरकड़े ने देखा यहां पर बच्चों ने दीवाल पर भी अच्छे प्रतिमाएं हाथ सेवाल पेंटिंग रही है 10 दिवसी समर कैंप में करीब 100 बच्चे भाग ले रहे हैं तथा रोज कुछ ना कुछ नया-नया सीख रहे हैं जैसे योग और पुराने पेपर से कुछ बनाना वेस्ट से बेस्ट बनाना वही की एक शिक्षक का मोनिका पटवारी ने बताया कि हम बच्चों को कपास से दिया सलाई बनाना वेस्ट से बेस्ट का पेपर पर कैसे डेकोरेट करना लक्ष्य ट्री बनाया हमने ड्राइंग सिखाई जिससे अनाज के गेहूं वगैरा से चिपक कर उसको अच्छा वर्क सिखाए बच्चों को वीजा रोपण सिखाया मामले में कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य डा संतोष कुमार ने बताया कि हमने बच्चों को रंगोली मिट्टी के खिलौने बनाना वॉल पेंटिंग करना भी बताए जिससे बच्चों ने स्कूल में अच्छे वॉल पेंटिंग भी की है।

Recent Comments

No comments to show.