News

फिनाइल की आड़ में लाखों की शराब ले जा रहा कंटेनर जब्त।

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार सरदारपुर पुलिस ने अग्रेंजी शराब से भरे कंटेनर (ट्रक) को पकड़ा, कंटेनर में फिनाइल की आड़ में 417 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी। 34 लाख दो हजार 720 रूपए की शराब सहित कंटेनर, फिनाइल एवं एक मोबाइल कुल 49 लाग 41 हजार 720 रुपए किमत आंकी गई।
थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने कि उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह एवं एडिशनल एसपी गितेश गर्ग एवं एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में अवैध शराब को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।मुखबिर से सूचना मिली कि बदनावर सरदारपुर रोड बडवैली फाटे पर एक कंटेनर (ट्रक) लाल रंग क्रमांक एमपी 13 एच 1941 खडा है। सरदारपुर पुलिस मौके पर पहुंची जहां आस पास तलाश करने पर काले रंग की स्कार्पियो गाडी पुलिस को देखकर एक व्यक्ति को गाडी में बैठाकर भाग गई। मुखबीर से यह भी सुचना मिली कि कटेंनर ड्रायवर प्रकाश पिता रोकडिया निवासी अवास्या फलिया बडा भावटा थाना आजदनगर (भाबरा) पुलिस को देखकर सौरभ संचान निवासी टाण्डा बैठाकर भाग गया है। मौके पर खडे कंटेनर को विधिवत कार्यवाही हेतु थाना परिसर लाया गया। जहां कंटेनर को खोलने पर अंदर से फिनाइल एवं शराब के कार्टून भरे पाये गये जो मजदुरो से उत्तवाकर गिनती की गई। जिसमें 100 पेटी फिनाईल जिसकी अनुमानित किस्मत 24 हजार रुपए एवं बेगपाईपर व्हिस्की शराब की 417 पेटी जिसका मुल्य 34 लाख दो हजार 720 रूपए एवं कंटेनर की अनुमानित किस्मत 15 लाख रुपए मानी गई है। कंटेनर की तलाशी में एक मोबाइल फोन भी जप्त किया गया है। चालक प्रकाश पिता रोकडिया निवासी अवास्या फलिया बडा भावटा भाबरा जिला अलिराजपुर के विरूध्द आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना, उप निरीक्षक नवल सिंह बघेल, जगदीश निनामा, महेश खीमुर, प्रधान आरक्षक दिनेश, प्रताप डोडियार, हरिशंकर बघेल, राजू सिंह पंवार आदि कि सहयोग रहा।

Recent Comments

No comments to show.