सेन जयंती के अवसर पर धार में निकला सेन समाज का जुलूस धार में सेन जयंती के अवसर पर सेन समाज के सभी समाज जनों ने एक विशाल जुलूस निकाला जुलूस नगर के प्रमुख मार्ग से निकाला जुलूस में महिलाएं नृत्य करते हुए चल रही थी तथा पुरुष भी काफी मात्रा में थे जुलूस में संत श्री सेन महाराज एक बड़ी प्रतिमा थी सेन महाराज को सत्य अहिंसा एवं प्रेम का प्रतीक माना जाता है इस अवसर पर सभी समाज जनों ने अपना आज व्यवसाय बंद रखा तथा जगह-जगह पर पुष्प से जुलूस का स्वागत हुआ।
Post Views: 16









