News

धार मध्यप्रदेश में पहली बार  युवा कांग्रेस आम युवा को नेता बनने का अवसर दे रही है ।

WhatsApp
Facebook
Twitter

युवा कांग्रेस चुनाव: आम युवा को भी मिलेगा नेता बनने का अवसर: राजेश रलिया ।
ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए पहली बार होगी मोबाइल एप से वोटिंग।
27 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।
धार मध्यप्रदेश में पहली बार  युवा कांग्रेस आम युवा को नेता बनने का अवसर दे रही है यही नहीं ब्लाक अध्यक्ष भी चुनाव के माध्यम से ही चुना जाएगा। संगठन ने चुनाव प्रक्रिया में संशोधन करते हुए यह व्यवस्था की है।  सोमवार को संगठन की ओर से भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय को कॉर्डिनेटर श्री राजेश रलिया धार जिला कांग्रेस कार्यालय पधारे यहां श्री राजेश रलिया जी ने प्रेस वार्ता में बताया कि नामांकन 27 अप्रैल से 6 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। मतदान विथ आइवायसी एप के माध्यम से होगा। सदस्य बनते ही उसे मतदान करना होगा। एक सदस्य छह वोट डालेगा 27 अप्रैल से नामांकन होगा । श्री रलिया ने बताया कि घोषणा के साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 27 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन वही युवा कर पाएंगे, जो 18 से 35 वर्ष आयु के होंगे। इसकी गणना का आधार नामांकन की अंतिम तिथि रहेगी। नामांकन के बाद दावा-आपत्ति करने के लिए 28 अप्रैल से 7 मई तक का समय दिया जाएगा। निर्वाचन दल  नियमों के आधार पर निराकरण 9 मई तक करेगी। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची को 11 मई को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद एक माह का सदस्यता अभियान चलेगा। इसके साथ ही मतदान की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगा। संगठन के मोबाइल एप के माध्यम से आनलाइन मतदान होगा। वे सभी युवा चुनाव लड़ने के पात्र होंगे, जो सदस्य होंगे और आयु संबंधी मापदंड को पूरा करेंगे। आयु के प्रमाण के लिए अंकसूची देनी होगी। युवा कार्यकर्ताओं से हुई वन टू वन चर्चा
जिला कांग्रेस कार्यालय में श्री रलिया ने युवा संगठन के कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर चुनाव संबंधित जानकारी साझा की। बैठक के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर सिंह छाबड़ा, जिला युवा कांग्रेस के दोनों अध्यक्ष रोहित कामदार एवं पीयूष ग्वाल सहित सरदारपुर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, परितोष सिंह राठौर, सोनू जाट, सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष भार्गव, प्रदीप शरण, सरदारपुर ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन गहलोत, मोहम्मद अली, संजय प्रजापत, रवि योगी, राहुल, अर्पित बाबा, सहित युवा कांग्रेस के नेता उपस्थित थे । उक्त जानकारी युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता जीतू बाबा चौहान ने दी

Recent Comments

No comments to show.