धार में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर, एक युवती का अपहरण कर सुनसान इलाके में उसके साथ दरिंदगी की गई। आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस ने जांच तेज़ कर दी है, 13 अप्रैल को युवती, जो बस से इंदौर से अपने गांव जा रही थी, तभी बस सोनू रेस्टोरेंट पर रूकी तो वहां पहुंचा आरोपी जितेंद्र, पिता तेरसिंह। इको कार में सवार था । आरोपी ने युवती को डरा-धमका कर जबरदस्ती अपहरण कर ले गया। ओर आरोपी युवती को सिंघाना रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक सुनसान इलाके में ले गया और वहीं उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।”सूचना मिलते ही नौगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 अप्रैल को पीड़िता को दस्तयाब कर लिया है वही नौगांव पुलिस ने आरोपी जितेंद्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Post Views: 22









