धार के बोधवाड़ा क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दिलीप नामक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक दो वर्षीय बच्चा एव सीमा नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार धार की ओर आ रहे थे, तभी तेज गति में आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दिलीप की मौके पर ही जान चली गई। जबकि घायल महिला एवं बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत धार जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Post Views: 51









