News

सोने के आभूषण लेकर दो अज्ञात महिला हुई फरार।

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार जिले के नालछा थाने के बगड़ी में कल दो अज्ञात महिलाओं ने एक सुनार की दुकान पर जाकर रकम देखी रकम देखने के बाद उन्होंने दो रकम गायब कर ली और वहां से चली गई इस मामले में दुकान के संचालक हिमांशु सोनी ने बताया कि दो महिलाएं आई थी तथा उन्होंने पहले टॉप्स मांगे फिर कान के मांगे उनहे नहीं पसंद आ रहे हैं फिर चैन मांगी और अन्य सामान मांगा और दो समान छुपा लिया तथा एक समान पसंद करके बोला कि हम पास की दुकान आते हैं और फिर ले जाएंगे उनके जाने के 10 मिनट बाद मैं दुकान में देखा तो 4 ग्राम के लगभग का सोने का सामान जिसकी कीमत ₹50000 गायब था आसपास के हमने सीसीटीवी कैमरे देखें तो एक पल्सर गाड़ी पर बैठकर आए थे और वह चले गए और इसके बाद अपनी दुकान पर फुटेज देखे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हिमांशु सोनी ने बताया कि जब हमने अपने सुनारों के ग्रुप में डाला तो वह नालछा भी गई थी घाटाबिल्लौद भी गई थी उन दुकानों पर उन्होंने कोशिश की पर वहां कुछ हाथ साफ नहीं कर पाई और मेरी दुकान पर पता नहीं कैसे नजर चुका कर उन्होंने सामान चुरा लिया।

Recent Comments

No comments to show.