News

कुक्षी में सर्व आदिवासी समाज ने आबकारी विभाग व ठेकेदार के खिलाफ निकाली रेली

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार जिले के डही ब्लॉक में कल आबकारी विभाग व आबकारी विभाग के ठेकेदारों द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज वह एक आदिवासी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई इसके विरोध में कल आदिवासियों ने ठेकेदार आपका अधिकारियों का पुतला चुका था तथा कहा था कि हम उसके कल कुक्षी में भी रैली निकालेंगे आज हजारों आदिवासियों ने सर्व आदिवासी समाज ने मिलकर कुक्षी शहर में रैली निकाली तथा कहा कि आदिवासी लोगों को शराब ठेकेदार आबकारी विभाग के गुंडे परेशान कर रहे हैं 20-20 25 गाड़ी में भरकर घर में घुस जाते हैं तथा गांव में जाकर तोड़फोड़ करते हैं शादी समारोह में घुस जाते हैं जबकि हमारे आदिवासियों की परंपरा है कि हमारे यहां शादी ब्याह में थोड़ी बहुत शराब रहती है उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की गुंडागर्दी करेंगे तो हम आदिवासी जिलों में आदिवासी शहरों में आदिवासी गांव में कुछ भी कर ले हम शराब नही बिकने देगे हैं उन्होंने कहा कि सर्व दलीय आदिवासी समाज यहा

आया है तथा उन्होंने कहा कि अभी बदनावर में मोहन यादव आएंगे उन्हें भी इस मामले में अवगत कराया जाएगा आबकारी अधिकारियों को निलंबित किया जाए और ठेकेदारों को धार से बाहर भेजा जाए डही के पास एक खेरिया गांव में तो एक शादी समारोह चल रहा था और उसके घर में घुसकर बुजुर्ग के दंपति के साथ गुंडो ने मारपीट भी की उनका की जो शराब गुजरात जा रही है उसे पर अधिकारी रोक क्यों नहीं लगते हैं अगर इतना ही है तो गुजरात जैसी मध्य प्रदेश में भी शराब बंदी कर देना चाहिए

Recent Comments

No comments to show.