News

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक की

WhatsApp
Facebook
Twitter


शासकीय सेवकों के सेवा मामलों में पहले जिला स्तरीय समिति में हो सुनवाई दृ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा
अनावश्यक रूप से किसी को न्यायालय ना जाना पड़े दृ समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश

धार, 7 अप्रैल 2025।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकी सेवकों के सेवा संबंधी मामलों की सुनवाई पहले जिला स्तरीय समिति में की जाए, जिससे उन्हें अनावश्यक रूप से न्यायालय की शरण में न जाना पड़े।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी, एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि विकासखंड स्तरीय अधिकारी और सभी एसडीएम वर्चुअली जुड़े।
बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगामी 10 अप्रैल को बदनावर आगमन की तैयारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। ज्ञापन और आवेदन हेतु एसडीएम बदनावर से संपर्क करने की जानकारी भी दी गई।
बैठक में बताया गया कि धार जिले के 1255 शासकीय धार्मिक स्थलों की जानकारी संकलित की जा चुकी है, जिसके डेटा का शुद्धिकरण करने के निर्देश दिए गए। सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए रोडसाइड मंदिरों की खाली जमीनों पर आगंतुकों के ठहरने हेतु कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया।
वृक्ष कटाई की अनुमति के विषय में संबंधित अधिकारियों को कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की जिम्मेदारी संबंधित एसडीएम को सौंपी गई।
विभागीय जांच से संबंधित मामलों को समय पर निराकृत करने पर बल दिया गया ताकि वे अनावश्यक रूप से लंबित न रहें।
बैठक में आगामी 30 अप्रैल को उमरबन में प्रस्तावित जिला स्तरीय कन्या विवाह योजना की तैयारियों पर चर्चा की गई।
ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था की साप्ताहिक समीक्षा सभी एसडीएम द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा पोषण पखवाड़ा, एनएचएम के कार्य, जाति प्रमाण-पत्र निर्माण, आयुष्मान कार्ड, समग्र ई-केवाईसी, और फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए गए।

 

Recent Comments

No comments to show.