News

डिसेंट क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी ने धार का नाम रोशन किया

WhatsApp
Facebook
Twitter

डिसेंट क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी अथर्व पिता कपिल राठौर ने किया धार का नाम रोशन।                                              अथर्व राठौर ने दिसम्बर और जनवरी में मुरैना की डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया था, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरुप उन्हें चंबल संभाग की टीम में स्थान प्राप्त हुआ। 1 अप्रैल से होने जा रही अंतर संभागीय प्रतियोगिता में वो भाग लेंगे जिसमें उनका मैच 4 अप्रैल को भोपाल संभाग के विरुद्ध खेला जाएगा।
डिसेंट क्रिकेट अकादमी में अथर्व 7 वर्ष की उम्र से निरंतर अभ्यास कर रहे हैं, उनके चयन से अकादमी के कोच आशीष वसुनिया, अध्यक्ष सचिन बाफना, सचिव अरुण यादव, उपाध्यक्ष कपिल यादव, संरक्षक अंबालाल पाटीदार, सदस्य अजय योगी, केतन कुचेकर, प्रतीक निगम, यूनुस शेख, नीलेश चौधरी आदि में हर्षोल्लास का माहौल है, अकादमी की ओर से अथर्व को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं, व ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ने और भविष्य में भारतीय टीम का नेतृत्व करने की कामना की ।

Recent Comments

No comments to show.